Domestic Air Traffic: एविएशन इंडस्ट्री के आ गए अच्छे दिन! मई में करीब 14 करोड़ पैसेंजर्स ने भरी हवाई उड़ान
Domestic Air Passenger Traffic: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या मई में सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ रही. कोविड महामारी से पहले के स्तर से यह लगभग 14 प्रतिशत अधिक है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Domestic Air Passenger Traffic: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या मई में सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ रही. कोविड महामारी से पहले के स्तर से यह लगभग 14 प्रतिशत अधिक है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया. ICRA ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि स्थिर लागत परिवेश के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात में निरंतर सुधार के बीच भारतीय एविएशन इंडस्ट्री का दृष्टिकोण स्थिर है. चालू वित्त वर्ष (2024-25) में भी यह रुझान जारी रहने की संभावना है.
6 फीसदी बढ़ी क्षमता
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पिछले महीने 93,252 डिपार्टर के साथ एयरलाइन की क्षमता सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़ी और अप्रैल, 2024 की तुलना में लगभग 1.7 प्रतिशत अधिक रही.
डोमेस्टिक पैसेंजर्स में आई तेजी
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
रेटिंग एजेंसी के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यात्री यातायात लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करीब 15.4 करोड़ था. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस प्रकार यह वित्त वर्ष 2019-20 में लगभग 14.2 करोड़ के कोविड-19 से पहले के स्तर को पार कर गया. एजेंसी ने कहा कि भारतीय एविएशन कंपनियों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात पिछले वित्त वर्ष में लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.96 करोड़ था.
ICRA ने कहा कि इसके अलावा, उद्योग ने बेहतर मूल्य निर्धारण शक्ति देखी, जो उच्च रिटर्न (कोविड-पूर्व स्तर की तुलना में) में परिलक्षित हुई. एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में हवाई यात्रियों की आवाजाही में जो तेजी देखी गई, उसके चालू वित्त वर्ष में भी जारी रहने की उम्मीद है.
06:56 PM IST