दिल्ली एयरपोर्ट में आसान होगा इमिग्रेशन, 50 फीसदी तक बचेगा समय, शुरू हुआ बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क
Delhi Airport Kiosk: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने इंटरनेशनल अराइवल पियर पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क की शुरुआत की है. इससे इमिग्रेशन प्रोसेस में 50 फीसदी समय की बचत होगी.
Delhi Airport Kiosk: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने आज दिल्ली हवाई अड्डे पर इंटरनेशनल अराइवल पियर पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क की शुरुआत की है. ये कियोस्क उन विदेशी नागरिकों के लिए है, जिनकी वीजा एप्लिकेशन प्रोसेस के दौरान बायोमेट्रिक जानकारी इकट्ठा नहीं किया गई है. इन कियोस्क के जरिए ऐसे यात्रियों का रजिस्ट्रेशन तुरंत किया जा सकेगा, जिससे इमिग्रेशन प्रोसेस का समय 50% से अधिक कम हो जाएगा. जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा संचालित यह कियोस्क भारत में किसी भी हवाई अड्डे पर पहली बार स्थापित किए गए हैं.
Delhi Airport Kiosk: 50 फीसदी कम हो जाएगा इमिग्रेशन टाइम, औसत चार से पांच मिनट लगता था वेटिंग टाइम
दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक इन कियोस्क की मदद से इमिग्रेशन काउंटर पर वेटिंग टाइम में 50 फीसदी से अधिक कम हो जाएगा.पहले, बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के बिना वीजा-धारक यात्रियों को नोमिनेटेड इमिग्रेशन काउंटर का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिससे प्रति यात्री औसतन 4-5 मिनट का वेटिंग टाइम लगता था. व्यस्त घंटों के दौरान, ये कतारें और भी लंबे विलंब का कारण बन सकती थीं. वहीं, ई-वीजा के साथ भारत आने वाले यात्री अब आगमन पर अपने बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन को पूरा कर किसी भी इमिग्रेशन काउंटर पर आगे की प्रोसेस के लिए जा सकते हैं.
Delhi Airport Kiosk: दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल चालू हैं पांच कियोस्क
DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "DIAL अपने यात्रियों के लिए वर्ल्ड क्लास ट्रैवल का एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है. इन बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क की शुरुआत, दिल्ली हवाई अड्डे की कई उपलब्धियों में से एक है. यह इमिग्रेशन प्रोसेस को तेज करने और यात्री सुविधा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, खासतौर से उन यात्रियों के लिए जिन्होंने वीजा एप्लिकेशन प्रोसेस के दौरान अपने बायोमेट्रिक्स के लिए उपस्थित नहीं किए थे."
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय आगमन पियर पर पांच कियोस्क चालू हैं, और जल्द ही पांच और कियोस्क स्थापित किए जाएंगे.
11:17 PM IST