अयोग्य क्रू मेंबर्स से उड़ान संचालित करना Air India को पड़ा भारी, DGCA ने लगाया 90 लाख रुपये का जुर्माना
अयोग्य चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान संचालित करने के लिए विमानन नियामक डीजीसीए ने एअर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
विमानन नियामक डीजीसीए ने अयोग्य चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान संचालित करने के लिए एअर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा, नियामक ने इस चूक के लिए एअर इंडिया के परिचालन निदेशक तथा प्रशिक्षण निदेशक पर क्रमश: छह लाख रुपये और तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. गौरतलब है कि इससे पहले मार्च 2024 में एअर इंडिया लिमिटेड पर डीजीसीए ने 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.विमानन नियामक ने एयरलाइन कंपनी को पायलटों को लंबी दूरी की उड़ान से पहले जरूरी आराम नहीं देने जैसे नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया था.
संबंधित पायलट को किया गया आगाह, हो सकते थे गंभीर सुरक्षा परिणाम
डीजीसीए की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संबंधित पायलट को आगाह किया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो. इसमें कहा गया, ‘एयर इंडिया लिमिटेड ने एक ‘नॉन-ट्रेनर लाइन कैप्टन’ द्वारा संचालित उड़ान का संचालन किया, जिसे एक ‘नॉन-लाइन-रिलीज’ प्रथम अधिकारी के साथ जोड़ा गया था. नियामक ने इसे एक गंभीर ‘शेड्यूलिंग’ घटना पाया है जिसके गंभीर सुरक्षा परिणाम हो सकते हैं.’
22 जुलाई को एअर इंडिया को जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस
एयरलाइन द्वारा 10 जुलाई को प्रस्तुत स्वैच्छिक रिपोर्ट के जरिये घटना के संज्ञान में आने के बाद नियामक ने एयरलाइन के परिचालन की जांच की, जिसमें दस्तावेजों आदि की जांच शामिल थी. प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि कई पदधारकों तथा कर्मचारियों द्वारा विनियामक प्रावधानों का उल्लंघन किया गया जिससे सुरक्षा पर काफी असर पड़ सकता है.’ फ्लाइट के कमांडर और एयर इंडिया के कुछ अधिकारियों को 22 जुलाई को कारण बताओ नोटिस दिया गया था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
DGCA ने कहा है कि एयर इंडिया को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं था. इसके बाद नियामक डीजीसीए ने मौजूदा नियमों / विनियमों के प्रावधानों के अनुसार प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की है और एयरलाइन कंपनी पर जुर्माना लगाया है.
भाषा के इनपुट के साथ
03:03 PM IST