हवाई यात्रियों के हित में Zee Business की मुहिम का बड़ा असर, IndiGo, Air India और SpiceJet पर लगा भारी जुर्माना
फ्लाइट देरी होने के हालिया मामलों के बाद एविएशन रेगुलेटर ने इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और मुंबई एयरपोर्ट पर भारी जुर्माना लगाया है.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
एविएशन सिक्योरिटी रेगुलेटर BCAS ने बुधवार को एयरपोर्ट के टरमैक पर पैसेंजर्स के खाना खाने की घटना पर एक्शन लेते हुए IndiGo और मुंबई एयरपोर्ट के ऑपरेटर (MIAL) पर कुल मिलाकर 1.80 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि MIAL पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा एविएशन रेगुलेटर DGCA ने लो विजिबिलिटी में उड़ानों के दौरान हुई चूक के लिए Air India और SpiceJet पर भी 30-30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
बता दें कि रविवार गोवा से दिल्ली जा रही IndiGo की फ्लाइट को डायवर्ट करके मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी. देरी से उतरने के बाद IndiGo के विमान से बाहर निकले पैसेंजर्स टरमैक पर बैठ गए और उन्हें वहीं खाना खाते हुए भी देखा गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर लगा इतना जुर्माना
रेगुलेटर BCAS ने IndiGo और MIAL को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे स्थिति का अनुमान लगाने और एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए उचित सुविधा व्यवस्था करने में सक्रिय नहीं थे. इसके अलावा, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना पर MIAL (मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
एयर इंडिया और स्पाइसजेट पर भी लगा जुर्माना
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बुधवार को लो विजिबिलिटी की स्थिति में उड़ानों के संचालन के लिए पायलटों की रोस्टरिंग में चूक के लिए Air India और SpiceJet पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
एक अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2023 के लिए अनुसूचित एयरलाइनों द्वारा प्रस्तुत उड़ान विलंब/रद्दीकरण/डायवर्जन-संबंधित डेटा का विश्लेषण करने के बाद, DGCA ने पाया कि एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने "कुछ उड़ानों के लिए कैट II/III और एलवीटीओ योग्य पायलटों को रोस्टर नहीं किया.
09:54 PM IST