दिल्ली के मौसम ने बिगाड़ी फ्लाइट्स की चाल, 13 फ्लाइट का बदला रूट, चेक कर लें अपने ट्रैवल का हाल
Delhi Flight Cancel: दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब मौसम के कारण 13 उड़ानों का रूट बदला गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दिल्ली के मौसम ने बिगाड़ी फ्लाइट्स की चाल, 13 फ्लाइट का बदला रूट, चेक कर लें अपने ट्रैवल का हाल
दिल्ली के मौसम ने बिगाड़ी फ्लाइट्स की चाल, 13 फ्लाइट का बदला रूट, चेक कर लें अपने ट्रैवल का हाल
Delhi Flight Cancel: दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब मौसम के कारण 13 उड़ानों का रूट बदला गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजे से रात 11 बजे के बीच अधिकतर रूट बदले गए. इन फ्लाइट को जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई थी.
बारिश की वजह से AQI में सुधार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रात भर हुई बारिश के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग ने आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की आशंका जारी की है. हालांकि, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
सामान्य से तीन डिग्री कम तापमान
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.5 डिग्री था. आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बीच, वायु गुणवत्ता "मध्यम" श्रेणी में रही. गुणवत्ता सूचकांक 169 के स्तर पर दर्ज किया गया.सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, पर्यावरण में पीएम2.5 और पीएम10 दोनों की सांद्रता क्रमशः मध्यम श्रेणी में 169 और 156 दर्ज की गई.
जानें कैसे तय होता है AQI
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब", और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है.
12:32 PM IST