दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी चूक, आमने सामने आने वाले थे Vistara के दो विमानों, बाल-बाल बची सैकड़ों पैसेंजर्स की जान
Delhi Airport: बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब विस्तारा एयरलाइंस के दो विमान आमने-सामने आने वाले थे.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. Delhi Aiport पर बुधवार को विस्तारा एयरलाइंस के दो विमान उस समय आमने आने वाले थे, जब एक विमान लैंडिंग कर रहा था और दूसरे विमान को टैकऑफ की मंजूरी दे दी गई. हालांकि, एयर ट्रैफिक कंट्रौलर (ATC) ने मामले को संभालते हुए विस्तारा के इस विमान के टेक ऑफ को तुरंत रद्द करने का आदेश दिया.
विस्तारा के दो विमानों में हो सकती थी टक्कर
बता दें कि विमानों के बीच ये टक्कर दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट UK725 और अहमदाबाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट के बीच होने वाला था.
दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली एक फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर हाल ही में उद्घाटन किए गए रनवे से टेक-ऑफ कर रही थी, जिसके सामने अहमदाबाद से दिल्ली आ रही विस्तारा की एक फ्लाइट सामांतर रनवे पर आ रही थी, जिसके बाद फ्लाइट ने अपना टेक-ऑफ कैंसिल कर दिया.
कहां हुई चूक?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जब इस घटना की जानकारी मिली तो सुबह के लगभग 8.30 बजे थे. ये दोनों ही उड़ानें विस्तारा एयरलाइंस की थीं. फ्लाइट UK725 को ATC की तरफ से उड़ान भरने की मंजूरी दी गई थी, जबकि उसी समय एक दूसरी फ्लाइट जो कि एक महिला पायलट द्वारा उड़ाई जा रही थी, रनवे पर लैंडिंग की तैयारी कर रही थी.
महिला पायलट ने इसे लेकर ATC को सूचित किया. हालांकि इसके बावजूद, Flight UK725 के पायलट को एटीसी ने उड़ान भरने की मंजूरी दे दी. लेकिन उसने इसे मानने से इंकार कर दिया और विमान को फ्यूल भरने और नियमित जांच के लिए रनवे पर मोड़ दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:30 PM IST