Darbhanga Airport से अब हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट, बुकिंग चालू
Darbhanga Airport new direct flights: भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत स्पाइसजेट ने दरभंगा को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु Delhi, Mumbai and Bengaluru) शहर से जोड़ा था.
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर एक वीडियो जारी किया था. (twitter)
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर एक वीडियो जारी किया था. (twitter)
Darbhanga Airport new direct flights: दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से सफर करने वालों के लिए एक तरह से होली गिफ्ट है. दरभंगा एयरपोर्ट से देश के तीन नए शहरों- हैदराबाद, पुणे और कोलकाता (Hyderabad Pune and Kolkata) के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हुई है. इन नई फ्लाइट्स की शुरुआत की जानकारी एयरपोर्ट ने ट्विटर पर भी शेयर की है. इससे हजारों-लाखों पैसेंजर्स को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. इससे पहले यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस थी. पैसेंजर्स अब इन नए शहरों के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए शुरू हुई थी फ्लाइट (First flight started for Delhi, Mumbai and Bengaluru)
भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत स्पाइसजेट ने दरभंगा को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु Delhi, Mumbai and Bengaluru) शहर से जोड़ा था. यात्रियों का रुझान देखते हुए दरभंगा से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत की गई. नए शहरों के जुड़ने से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों के पैसेंजर्स को इसका फायदा मिलेगा.
We are pleased to inform about inauguration of two new flights:-
— Darbhanga Airport (@aaidarairport) March 28, 2021
(SG 113/114, HYD-DBR/DBR-PNQ) & (SG 3229/3230, CCU-DBR/DBR-CCU) from today. Third flight (SG 115/116, PNQ-DBR/DBR-HYD) slated for inauguration today was cancelled.
हरदीप सिंह पुरी ने की थी तारीफ (Hardeep Singh Puri praised)
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट मिथिलांचल के हमारे बहनों भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है. इससे सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी समेत 17 ज़िलों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस शहर से और भी फ़्लाइट्स बढ़ेगी और हवाई कनेक्टिविटी एवं एयरपोर्ट का ज्यादा विस्तार होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही (Flights operation from the airport)
इस एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की आवाजाही की बात करें तो पिछले 22 मार्च से 28 मार्च 2021 के बीच कुल 40 फ्लाइट का आगमन हुआ और 40 फ्लाइट ने उड़ान भरी. कुल 11153 लोगों ने सफर किया. पिछले साल नवंबर में शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से उत्तर बिहार के 22 जिलों के लोगों को फायदा मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
10:24 AM IST