चेन्नई एयरपोर्ट से कल सुबह 9 बजे तक सभी ऑपरेशन रद्द, एयर इंडिया, इंडिगो ने फ्लाइट्स कैंसिलेशन फीस पर दी छूट
Chennai Airport Operation Closed: ‘मिगजॉम चक्रवात के कारण चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. इस चेन्नई एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन को रात 11 बजे तक बंद कर दिया गया है.
Chennai Airport Operation Closed: चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश और जलभराव के कारण चेन्नई एयरपोर्ट से सभी ऑपरेशन पांच दिसंबर 2023 के सुबह 9 बजे रात तक रद्द रहेंगे. चक्रवात की वजह से हवाई सेवा के अलावा रेल सेवाओं को रद्द किया गया है या उनमें देरी हुई है. चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव के कारण चेन्नई और आसपास के चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में रविवार देर रात से भारी बारिश जारी है.
Chennai Airport Operation Closed: टिकट कैंसिलेशन में एकमुश्त छूट देगी एयर इंडिया
चेन्नई एयरपोर्ट में खराब मौसम के कारण फ्लाइट मूमेंट पांच दिसंबर 2023 के सुबह 09 बजे तक सस्पेंड रहेंगे. ऐसी स्थिति में एयर इंडिया 4 दिसंबर 2023 को चेन्नई से/चेन्नई के लिए किसी भी उड़ान में कन्फर्म टिकट रखने वाले अपने मेहमानों को बुकिंग पर रिशेड्यूलिंग/कैंसिलेशन फीस की एकमुश्त छूट देगी. यात्री 24*7 कस्टमर केयर नंबर 0124 264 1407, 020-26231407, 1860 233 1407 पर कॉल कर सकते हैं. एयर इंडिया क अलावा इंडिगो ने भी यात्रियों को फ्लाइट्स का स्टेट्स चेक करने की सलाह दी है. साथ ही इंडिगो ने भी कैंसिलेशन और फ्लाइट्स की रिशेड्यूलिंग फीस पर छूट दी है.
Chennai Airport Operation Closed: चेन्नई में बिजली गुल, इंटरनेट सेवा बाधित
बारिश के कारण इससे पहले चेन्नई हवाई अड्डे का संचालन सुबह नौ बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक निलंबित कर दिया गया था. हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं थी. रनवे और टरमैक भी बंद हैं. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई तथा इंटरनेट सेवा बाधित हुई. लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम के कर्मचारी पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं.
Chennai Airport Operation Closed: पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर पहुंचेगा तूफान
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IMD के मुताबिक, चक्रवाती तूफान तीन दिसंबर को रात 11.30 बजे पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, चेन्नई से 150 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है. इसके पांच दिसंबर को पूर्वाह्न उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर मजबूत होकर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के समुद्र तट से टकराने की संभावना है. इस तूफान के पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर पहुंचने की संभावना है.
07:13 PM IST