G20: कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, भारत में रहेगा कनाडाई डेलिगेशन
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. इसके बाद कनाडाई डेलिगेशन फिलहाल भारत में ही रुकेगा. जस्टीन ट्रूडो भारत जी 20 समिट में हिस्सा लेने आए थे.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. इसके बाद इंजीनियरिंग टीम इस समस्या को ठीक करने में जुटी हुई है. कनाडाई प्रतिनिधि फिलहाल भारत में ही रहेगा. गौरतलब है कि जी 20 समिट के बाद कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष वापस अपने-अपने देश लौट गए हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अपने देश वापस लौट गए हैं. वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने आज पीएम मोदी के साथ जी 20 समिट के साइडलाइन्स में द्विपक्षीय मुलाकात भी की है.
नई दिल्ली में ही रुकेगा कनाडाई डेलिगेशन
ANI को हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर लेती है. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, 'कनाडा पीएम के स्पेशल प्लेन में तकनीकी खामी आई है. इस कारण वह अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाया है.' कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनका पूरा डेलिगेशन जी 20 समिट के बाद कनाडा वापस लौट रहा था लेकिन, तकनीकी खामी के कारण फिलहाल उन्हें नई दिल्ली में ही रुकना होगा.'
Canadian Prime Minister’s plane suffers technical snag. The Canadian delegation will stay in India till the engineering team on the ground rectifies the issue: Airport Official tells ANI pic.twitter.com/42mgwuraa2
— ANI (@ANI) September 10, 2023
कनाडा पीएमओ ने जारी किया बयान
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा, 'कनाडाई अथॉरिटी फिलहाल उड़ान की वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है.' सीटीवी न्यूज को दिए एक बयान में कनाडाई पीएमओ ने कहा कि एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए कनाडा आर्म्ड फोर्स ने बताया कि विमान संख्या CFC001 में तकनीकी खामी आई है. कनाडा पीएमओ के मुताबिक इस तकनीकी खामी को रातों-रात नहीं ठीक किया जा सकता है. ऐसे में डेलिगेशन भारत में तब तक रुकेगा जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है.'
पीएम मोदी से जस्टिन ट्रूडो ने की मुलाकात
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कनडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. उन्होंने कनाडा में उग्रवादी तत्वों की जारी भारत-विरोधी गतिविधियों के बारे में हमारी कड़ी चिंताओं से अवगत कराया. ये तत्व अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं, भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी ने कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं. संगठित अपराध,ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए. ऐसे खतरों से निपटने के लिए दोनों देशों का आपस में सहयोग करना जरूरी है.
10:35 PM IST