Boeing ने परखी मैक्स 737 विमानों की क्वालिटी, दुर्घटना के कारण लगी है उड़ान पर रोक
बोइंग (Boeing) 737 मैक्स विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं के बाद अब अमेरिकी विमानन अधिकारी सांसदों के सामने बुधवार को नए विमानों को दिए जाने वाले प्रमाणन तरीकों का बचाव करेंगे.
बोइंग ने दुर्घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए 737 मैक्स विमानों का उड़ान परीक्षण किया. (फोटो : Reuters)
बोइंग ने दुर्घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए 737 मैक्स विमानों का उड़ान परीक्षण किया. (फोटो : Reuters)