Best Flight Ticket Offers: फ्लाइट से सफर करने पर आपका काफी सारा कीमती समय तो बचता है, लेकिन इसके लिए आपको ट्रेन या बस के मुकाबले कहीं अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में अगर फ्लाइट बुक करते समय कोई डिस्काउंट कूपन या ऑफर मिल जाए तो फिर कहना ही क्या. फ्लाइट बुक करते समय हम सभी सस्ती फ्लाइट की बुकिंग के लिए तमाम वेबसाइट और ऐप को तलाश लेते हैं, लेकिन डोमेस्टिक एयरलाइन Akasa Air आपके लिए लेकर आई फ्लाइट टिकट बुकिंग पर तगड़े डिस्काउंट. इसका फायदा उठाकर आप अपनी हर बुकिंग पर 15 फीसदी तक छूट का फायदा उठा सकते हैं.

कैसे मिलेगी सस्ती फ्लाइट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Akasa Air इस साल 7 अगस्त को अपना 1 साल पूरा करने वाली है. इसके लिए उसने अपने सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 15 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है. आप 28 जुलाई, 2023 से लेकर 7 अगस्त, 2023 तक इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. बस फ्लाइट बुक करते समय आपको प्रोमो कोड AKASA1 का इस्तेमाल करना है. 

 

क्या हैं शर्ते?

Akasa Air की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अकासा एयर के कस्टमर्स को 7 अगस्त, 2023 तक फ्लाइट की बुकिंग पर बेस फेयर का 15 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको akasaair.com से बुकिंग करना होगा. पैसेंजर्स को ये डिस्काउंट 'Saver' और 'Flexi' फेयर पर ही ये डिस्काउंट मिलेगी. 

इसमें ये ध्यान रखने वाली बात है कि आपको अपने ट्रैवल से कम से कम 5 दिन पहले ये बुकिंग करानी है. इस ऑफर के साथ आप किसी दूसरे ऑफर को क्लब नहीं कर सकते हैं और न ही किसी और को ये ट्रांसफर कर सकते हैं. 

इंटरनेशनल उड़ान को तैयार अकासा एयर

Akasa Air ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने बेड़े में 20वां विमान जोड़ा है. इसी के साथ एयरलाइन कंपनी इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार हो गई है. भारतीय नियमों के मुताबिक, इंटरनेशनल उड़ान के लिए बेड़े में कम से कम 20 फ्लाइट का होना जरूरी है. अकासा एयर ने जिस विमान को अपने बेड़े में शामिल किया है, वो एक 737-8-200 वर्जन है और ऐसा करने वाली अकासा एयर (Akasa Air) एशिया की पहली एयरलाइन कंपनी हो गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें