इंटरनेशनल हो गई Akasa Air, 28 मार्च से शुरू होगी दोहा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, चेक कर लीजिए कीमत और शेड्यूल
Akasa Air International Flight Service: अकासा एयर 28 मार्च से मुंबई से दोहा के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने वाली है. ये अकासा की पहली इंटरनेशनल उड़ान है.
Akasa Air International Flight Service: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में तेजी से पैर पसारने के बाद अकासा एयर ने अब अपने पंख दूसरे देशों में भी फैलाना शुरू कर दिया है. एयरलाइन कंपनी अपने शुरू होने के दो साल के अंदर ही अपनी पहली इंटरनेशनल उड़ान 28 मार्च को भरने वाली है. Akasa Air अपनी पहली इंटरनेशनल उड़ान दोहा के लिए भरने वाली है. एयरलाइंस ने बताया कि दोहा से मुंबई के लिए वीकली चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स चलाने वाली है. इसका उद्देश्य कतर और भारत के बीच हवाई संपर्क बढ़ाना है.
क्या है मुंबई-दोहा के बीच अकासा का शेड्यूल
अकासा एयर की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइंस मुंबई से दोबा के बीच हफ्ते में बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. इस रूट पर फ्लाइट्स की शुरुआती कीमत 15,797 रुपये के करीब है.
दुनिया के टॉप 30 एयरलाइंस में एंट्री लेगी अकासा
अकासा एयर (Akasa Air) के संस्थापक और CEO विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस की कतर में एंट्री इसके अगले फेज में जाने की निशानी है. इस दशक के अंत तक अकासा एयर दुनिया के टॉप 30 एयरलाइंस में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है. इस वक्त भारत में 5 एयरलाइंस इंटरनेशन फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं, इसमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट शामिल है.
कितना बड़ा है बेड़ा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अकासा एयर ने 7 अगस्त, 2022 को अपना ऑपरेशन शुरू किया था. वर्तमान में 23 बोइंग 737 मैक्स विमान ऑपरेट करती है. पिछले महीने, एयरलाइन ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था. 2021 में, अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का प्रारंभिक ऑर्डर दिया, और इसके बाद जून 2023 में 4 बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का ऑर्डर दिया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोहा में परिचालन की शुरुआत कतर पर्यटन रणनीति 2030 के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य देश को 2030 तक मध्य पूर्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पर्यटन स्थल बनाना है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते सिविल एविएशन बाजारों में से एक है और विकास की संभावनाओं का दोहन करने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय केंद्र विकसित करने की योजना बनाई जा रही है.
03:15 PM IST