Akasa Air Returns Back: आकासा एयर की फ्लाइट ने शनिवार को जब मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी तो उसकी केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी. जलने की गंध आने पर विमान को वापस मुंबई लाना पड़ा. मुंबई में जांच के बाद पता चला कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था. इंजन में पक्षी के अवशेष पाए गए हैं.सभी यात्री सुरक्षित हैं.

गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA अधिकारी ने कहा, मुंबई से बैंगलोर के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया. इंजन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी. फ्लाइट के उतरने के बाद जांच में इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए. अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था.

पालतू जानवरों को ले जाने की मिली इजाजत

आकासा एयरलाइंस को लो-कॉस्ट कैरियर के तौर पर शुरू किया गया है यानी कम किराये की दरों पर यात्री हवाई सफर का लुत्फ ले सकते हैं. अगले पांच वर्षों में एयरलाइंस में 72 विमान शामिल किए जाएंगे. अकासा एयर में यात्रियों को जल्द ही अपने साथ अपने पालतू जानवर को ले जाने की भी इजाजत मिलेगी. अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने के लिए 15 अक्टूबर से अकासा एयर टिकटों की बुकिंग का विकल्प मुहैया कराने जा रहा है.