Akasa Air: अकासा एयरलाइंस के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे यात्री, मुंबई वापस लौटी फ्लाइट
Akasa Air Returns Back: आकासा एयरलाइंस के एक प्लेन को उड़ान भरने के बाद वापस मुंबई के एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लौटना पड़ा. विमान की केबिन में कुछ जलने की गंध आने के बाद यह कदम उठाया गया.
Akasa Air: अकासा एयरलाइंस के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे यात्री, मुंबई वापस लौटी फ्लाइट
Akasa Air: अकासा एयरलाइंस के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे यात्री, मुंबई वापस लौटी फ्लाइट
Akasa Air Returns Back: आकासा एयर की फ्लाइट ने शनिवार को जब मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी तो उसकी केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी. जलने की गंध आने पर विमान को वापस मुंबई लाना पड़ा. मुंबई में जांच के बाद पता चला कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था. इंजन में पक्षी के अवशेष पाए गए हैं.सभी यात्री सुरक्षित हैं.
गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया
DGCA अधिकारी ने कहा, मुंबई से बैंगलोर के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया. इंजन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी. फ्लाइट के उतरने के बाद जांच में इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए. अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था.
Akasa Air QP-1103 suffered a bird hit on its way to Bangalore today. The flight returned safely to Mumbai airport. pic.twitter.com/gwesklSSEJ
— ANI (@ANI) October 15, 2022
पालतू जानवरों को ले जाने की मिली इजाजत
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
आकासा एयरलाइंस को लो-कॉस्ट कैरियर के तौर पर शुरू किया गया है यानी कम किराये की दरों पर यात्री हवाई सफर का लुत्फ ले सकते हैं. अगले पांच वर्षों में एयरलाइंस में 72 विमान शामिल किए जाएंगे. अकासा एयर में यात्रियों को जल्द ही अपने साथ अपने पालतू जानवर को ले जाने की भी इजाजत मिलेगी. अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने के लिए 15 अक्टूबर से अकासा एयर टिकटों की बुकिंग का विकल्प मुहैया कराने जा रहा है.
11:38 AM IST