खराब मौसम के कारण Akasa Air ने फ्लाइट्स की कैंसिल, रिफंड के लिए इस नंबर पर करना होगा कॉल
Flights Affected due to bad weather: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शीत लहर चल रही है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे चली गई है. इसका असर फ्लाइट्स पर पड़ा है. Air Akasa ने वाराणसी की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. साथ ही स्पाइसजेट की भी फ्लाइट्स प्रभावित हुई है.
Flights Affected due to bad weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में रविवार सुबह भी कड़ाके की ठंड जारी रही, इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. इसका असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. एयर असाका ने वाराणसी जाने वाली अपनी कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा खराब विजिबिलिटी के कारण स्पाइसजेट की भी दिल्ली के अलावा अमृतसर, जम्मू, वाराणसी, गोरखपुर फ्लाइट्स प्रभावित रहेगी.
Flights Affected due to bad weather: Akasa Air ने वाराणसी की इन फ्लाइट्स को किया कैंसिल
Akasa Air ने ट्वीट कर लिखा, ' वाराणसी में खराब मौसम (कोहरा) के कारण 14 जनवरी को कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. कैंसिल की गई फ्लाइट्स में बेंगलुरु-वाराणसी (QP 1698), वाराणसी- मुंबई (QP 1497), मुंबई- वाराणसी (QP 1491), वाराणसी-बेंगलुरु (QP 1424) शामिल हैं.' एयर अकासा ने अपने ट्वीट में कहा, ' हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजना प्रभावित हो सकती है और असुविधा के लिए हमें खेद है.'
Flights Affected due to bad weather: रिफंड के लिए इस नंबर पर करना होगा कॉल, स्पाइसजेट की कई फ्लाइट्स प्रभावित
Akasa Air ने ट्वीट में रिफंड को लेकर लिखा, 'आप हमारे अकासा केयर सेंटर नंबर +91 9606112131 पर कॉल करके अपनी मौजूदा बुकिंग के लिए रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल कर बिना किसी अतिरिक्त लागत के वैकल्पिक उपलब्ध उड़ान बुक कर सकते हैं.' स्पाइसजेट ने X पर लिखा, 'खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, वाराणसी, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, गुवाहाटी और तेज की फ्लाइट्स प्रभावित होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
खराब मौसम के कारण रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था. इन्हें सुबह चार बजकर 30 मिनट से साढ़े दस बजे के बीच जयपुर भेजा गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह पांच बजे दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई थी.
04:21 PM IST