Akasa Air का पैसेंजर्स को तोहफा, बेंगलुरु से पुणे और विशाखापत्तनम के लिए भी सीधे भरेगी उड़ान, नोट करें शेड्यूल
Akasa Air Flights: अकासा एयर 10 दिसंबर से विशाखापत्तनम से बेंगलुरु के बीच की उड़ान को शुरू कर रही है. यह अकासा एयर का 10वां डेस्टिनेशन है.
Akasa Air Flights: हाल ही में लॉन्च हुए अकासा एयर तेजी से डोमेस्टिक एविएशन मार्केट में अपना दखल बनाना चाहती है. इसके लिए एयरलाइन लगातार नए मार्गों पर अपनी उड़ान को बढ़ा रही है. अकासा एयर ने 7 अगस्त, 2022 को अपना ऑपरेशन शुरू किया था. Akasa Air ने 10 शहरों में अपनी सर्विस को शुरू करने का ऐलान कर दिया है और तेजी के साथ इसमें विस्तार कर रही है. अकासा 23 नवंबर से बेंगलुरु से पुणे और 10 दिसंबर से विशाखापत्तनम से बेंगलुरु के बीच की उड़ान को शुरू कर रही है.
इस शहर में शुरू हुई 10वीं सर्विस
अकासा एयर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपने 10वें डेस्टीनेशन के रूप में विशाखापत्तनम से फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया है. 10 दिसंबर से विशाखापत्तनम और बेंगलुरु के बीच डेली उड़ानों का आनंद लें.
23 नवंबर से बेंगलुरु पुणे के बीच शुरू हुई उड़ानें
अकासा एयर (Akasa Air) 23 नवंबर से बेंगलुरु और पुणे के बीच अपनी सर्विस शुरू करने के बाद 26 नवंबर से इस रूट पर अपनी दूसरी फ्रीक्वेंसी शुरू करेगी. इन नई उड़ानों के साथ अकासा एयर अब बेंगलुरु से आठ शहरों मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी, पुणे और विशाखापत्तनम के लिए फ्लाइट्स की सर्विस देता है.
10 शहरों में है अकासा एयर देती है सर्विस
अकासा एयर (Akasa Air non stop service) 10 शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे और विशाखापत्तनम में अपनी सर्विस दे रही है. एयरलाइन ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान संचालित की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें