Akasa Flight Accident: अकासा एयर की एक फ्लाइट गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. अहमदाबाद से दिल्ली आ रही इस B-737-8 मैक्स विमान से हवा में एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद डैमेज हुई दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई. इस दुर्घटना में हालांकि किसी पैसेंजर्स को कोई चोट नहीं आई है. इसके पहले 15 अक्टूबर को भी अकासा एयर की एक फ्लाइट से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद इसे सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया था.

अकासा के फ्लाइट से टकराया पक्षी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकासा एयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि 27 अक्टूबर को अहमदाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली Akasa Air की फ्लाइट QP 1333 की हवा में पक्षी से टक्कर हो गई. हालांकि विमान सुरक्षित है और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है.

 

विमान की होगी जांच

अकासा एयर ने बताया कि डैमेज हुए प्लेन को ऑन ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी विस्तृत जांच कर पता लगाया जाएगा कि इसमें क्या खराबी आई है. Akasa Air के B-737-8 मैक्स विमान के डैमेज होने के एयरलाइंस के आगे की उड़ान प्रभावित हुई है और हमारी कस्टमर सर्विस टीम पैसेंजर्स की सहायता कर रही है. उन्हें आगे की उड़ानों के लिए व्यवस्था की जा रही है.

पहले भी हो चुकी है पक्षी से टक्कर

इसके पहले 15 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की एक फ्लाइट पक्षी से टकरा गई थी. अकासा एयर की B737-800 विमान VT-YAE ऑपरेटिंग फ्लाइट AKJ1103 (मुंबई-बैंगलोर) के पक्षी से टकराने के केबिन से जलने की गंध आने लगी. जिसके बाद इसे मुंबई में उतार लिया गया.