Akasa Air की फ्लाइट से हवा में टकराया पक्षी, DGCA ने बताया- डैमेज के बाद प्लेन ने दिल्ली में की लैंडिंग
Akasa Flight Accident: अकासा एयर की अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट से गुरुवार को एक पक्षी टकरा गया. फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली उतार लिया गया है.
Akasa Flight Accident: अकासा एयर की एक फ्लाइट गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. अहमदाबाद से दिल्ली आ रही इस B-737-8 मैक्स विमान से हवा में एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद डैमेज हुई दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई. इस दुर्घटना में हालांकि किसी पैसेंजर्स को कोई चोट नहीं आई है. इसके पहले 15 अक्टूबर को भी अकासा एयर की एक फ्लाइट से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद इसे सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया था.
अकासा के फ्लाइट से टकराया पक्षी
अकासा एयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि 27 अक्टूबर को अहमदाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली Akasa Air की फ्लाइट QP 1333 की हवा में पक्षी से टक्कर हो गई. हालांकि विमान सुरक्षित है और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है.
Akasa Air flight QP 1333 flying from Ahmedabad to Delhi on Oct 27 suffered a bird hit. The aircraft landed safely and all passengers were deboarded. As a result, the aircraft has been positioned for a detailed inspection: Akasa Air spokesperson pic.twitter.com/HqL8sEWRQI
— ANI (@ANI) October 27, 2022
विमान की होगी जांच
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अकासा एयर ने बताया कि डैमेज हुए प्लेन को ऑन ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी विस्तृत जांच कर पता लगाया जाएगा कि इसमें क्या खराबी आई है. Akasa Air के B-737-8 मैक्स विमान के डैमेज होने के एयरलाइंस के आगे की उड़ान प्रभावित हुई है और हमारी कस्टमर सर्विस टीम पैसेंजर्स की सहायता कर रही है. उन्हें आगे की उड़ानों के लिए व्यवस्था की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है पक्षी से टक्कर
इसके पहले 15 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की एक फ्लाइट पक्षी से टकरा गई थी. अकासा एयर की B737-800 विमान VT-YAE ऑपरेटिंग फ्लाइट AKJ1103 (मुंबई-बैंगलोर) के पक्षी से टकराने के केबिन से जलने की गंध आने लगी. जिसके बाद इसे मुंबई में उतार लिया गया.
08:00 PM IST