Air Suvidha: विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा एयर सुविधा फॉर्म
Air Suvidha: भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को राहत देते हुए, उन्हें एयर सुविधा फॉर्म भरने से राहत दे दी है. ये नियम 22 नवंबर से लागू हो जाएंगे.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Air Suvidha: भारत सरकार ने सोमवार को विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक ऑर्डर में बताया कि 22 नवंबर से भारत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना होगा. इस नोटिस में कहा गया है कि विदेशी यात्रियों को अब सेल्फ डिक्लेरेशन नहीं देना होगा. इससे पहले कोरोना महामारी को देखते हुए यात्रियों के लिए यह Air Suvidha फॉर्म भरना अनिवार्य था. देश में Covid 19 की पहली लहर के दौरान इस नियम को लागू किया गया था.
In light of the sustained decline in the #COVID19 trajectory & significant advances being made in vaccination coverage both globally as well as in India, the extant guidelines of @MoHFW_INDIA on submission of self-declaration form on the #AirSuvidha portal stand discontinued. pic.twitter.com/g4KLjU4nqK
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) November 21, 2022
कोरोना की समीक्षा के बाद लिया फैसला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
सरकार पैसेंजर्स के लिए Air Suvidha फॉर्म को लागू करने के बाद एक नियमित अंतराल पर इसकी समीक्षा करती रही है. ऐसी ही एक समीक्षा बैठक में कोरोना महामारी के वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला किया है. एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर फॉर्म भरने को बंद करने का मंत्रालय का फैसला देश भर में कोविड-19 मामलों में गिरावट के मद्देनजर आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है एयर सुविधा फॉर्म (What is Air Suvidha Form)
कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विदेश से भारत आने वाले सभी नागरिकों के लिए एक सेल्फ डिक्लेरेशन के तौर पर एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर मौजूद फॉर्म को भरना होता था. कोरोना मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने इसे रोक दिया है. हालांकि नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मामलों को देखते इसकी समीक्षा की जा सकती है.
10:11 PM IST