AIR INDIA की फ्लाइट टाइम की सबसे ज्यादा रही पाबंद, अक्टूबर में ये एयरलाइन निकली भारी लापरवाह, DGCA लेटेस्ट डाटा
AIR INDIA most punctual airline in October 2022: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट्स का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 90.8 प्रतिशत था.
AIR INDIA most punctual airline in October 2022: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA)अक्टूबर में समय की सबसे पाबंद एयरलाइन (most punctual airline) रही, जबकि गो फर्स्ट (Go First) महीने के दौरान समय पर प्रदर्शन के मामले में एयरलाइनों की लिस्ट में सबसे नीचे रही. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट्स का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 90.8 प्रतिशत था, इसके बाद विस्तारा और एयरएशिया ने 89.1 प्रतिशत का ऑन-टाइम प्रदर्शन दर्ज किया.
देरी की मुख्य वजहें
खबर के मुताबिक, इसी तरह, इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन ने 87.5 प्रतिशत का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस दर्ज किया, जबकि स्पाइकजेट का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 68.9 प्रतिशत था. गो फर्स्ट महीने के दौरान 60.7 प्रतिशत के ऑन-टाइम परफॉर्मेंस के साथ सबसे नीचे था. नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए (DGCA) बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई सहित चार एयरपोर्ट पर शिड्यूल्ड घरेलू एयरलाइनों के समय पर प्रदर्शन की गणना करता है. डीजीसीए के मुताबिक, विश्लेषण से खुलासा हुआ कि ज्यादातर देरी (लगभग 68 प्रतिशत) प्रतिक्रियात्मक वजहों से हुई. फ्लाइट, चालक दल, पैसेंजर् या पिछली यात्राओं के सामान के देर से आने के चलते होने वाली देरी प्रतिक्रियात्मक कैटेगरी के तहत आती है.
एयरलाइन की मार्केट हिस्सेदारी
जहां तक बाजार हिस्सेदारी का संबंध है, घरेलू विमानन क्षेत्र में 56.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अक्टूबर महीने के दौरान इंडिगो (IndiGo) दूसरी एयरलाइनों से आगे रही. विस्तारा (VISTARA) एयरलाइन ने 9.2 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. विमानन नियामक (DGCA) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, इंडिगो ने 64.71 लाख एयर पैसेंजर्स को ढोया जबकि विस्तारा ने 10.49 लाख हवाई पैसेंजर्स को ढोया.
जनवरी-अक्टूबर 2022 के बीच का प्रदर्शन
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
डीजीसीए के मुताबिक, जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान घरेलू एयरलाइनों (domestic airlines) द्वारा ले जाए गए यात्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 6.20 करोड़ (पिछले साल) की तुलना में 9.88 करोड़ (इस साल) थे, जिससे सालाना ग्रोथ 59.16 प्रतिशत और मासिक ग्रोथ 26.95 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों में कहा गया है कि देश में अक्टूबर के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा लगभग 1.14 करोड़ यात्रियों को ले जाया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 89.85 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:48 AM IST