होम » एविएशन » एअर इंडिया ने कार्गो विमानों के ऑपरेशन के लिए चुना iCargo सॉल्यूशन, एक प्लेटफॉर्म पर हो जाएगा सारा काम
एअर इंडिया ने कार्गो विमानों के ऑपरेशन के लिए चुना iCargo सॉल्यूशन, एक प्लेटफॉर्म पर हो जाएगा सारा काम
Air India IBS Software's iCargo solution: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मालवाहक परिचालन को डिजिटल रूप देने के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के एकीकृत आईकार्गो समाधान का चयन किया है.
Air India IBS Software's iCargo solution: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मालवाहक परिचालन को डिजिटल रूप देने के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के एकीकृत आईकार्गो समाधान का चयन किया है. एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सॉल्यूशन एअर इंडिया के संपूर्ण मालवाहक प्रबंधन को डिजिटल रूप देने में सक्षम बनाएगा. इसमें बिक्री से लेकर ‘बिल’ बनाने तक विभिन्न मालवाहक परिचालनों को निर्बाध रूप से एक ही मंच पर लाया जाएगा.
इससे एयरलाइन को अपनी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. सरकार ने 2030 तक प्रति वर्ष एक करोड़ टन हवाई मालवाहक संभालने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.