फ्लाइट के सफर में अब नहीं होगी बैग खोने की टेंशन, एयर इंडिया के इस नए फीचर से मिलेगी पल-पल की अपडेट
Air India Baggage Tracking Feature: एयर इंडिया ने ट्रैवल एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर ट्रैकिंग फीचर को जोड़ा है. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
Air India Baggage Tracking Feature: एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के ट्रैवल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर बैगेज ट्रैकिंग फीचर जोड़ा है. इस फीचर के जरिए यात्री नेटवर्क एयरपोर्ट पर अपने बैगेज की रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए यात्रियों को अपने चेक इन बैगेज की चिंता नहीं करनी होगी. एयर इंडिया दुनिया की चुनिंदा कुछ एयरलाइनों में से एक है जो एयरलाइन कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बिना सीधे मेहमानों को यह सुविधा दे रही है.
Air India Baggage Tracking Feature: बैगे ट्रैकिंग फीचर में होंगे ये तीन फीचर्स, ट्रांजिट स्थिति, बैगेज अराइवल डीटेल्स के साथ मिलेगी ये जानकारी
बैगेज ट्रैकिंग फीचर में कुल तीन फीचर मिलेंगे. रियल टाइम अपडेट के तहत चेक-इन बैग के बारे में अहम जानकारी जैसे वर्तमान स्थान, ट्रांजिट स्थिति, बैगेज अराइवल डीटेल्स के साथ-साथ सभी अहम बैगज टच प्वाइंट की जानकारी मिलेगी, जहां पर बैगेज ट्रैकिंग तकनीक के फीचर्स जैसे- चेक इन, सुरक्षा मंजूरी, विमान लैंडिंग, ट्रांसफर और बैगेज क्लेम एरिया में आगमन उपलब्ध होंगे. इसके अलावा एयर इंडिया पर कई फ्लाइट सेगमेंट के बीच एंड-टू-एंड सामान ट्रैकिंग उपलब्ध होगी.
Air India Baggage Tracking Feature: दूसरे सेक्शन की भी की जा सकती है ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन के जरिए मिलेगी जानकारी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एयर इंडिया के मुताबिक इंटरलाइन या कोड-शेयर कनेक्शन फीचर के तहत यदि आपके फ्लाइट टिकट में दूसरे एयरलाइन्स के सेक्शन शामिल है तो उन सेक्शन्स की भी ट्रैकिंग की जा सकती है. इसके अलावा कई चेक-इन बैग वाले यात्रियों के लिए हर बैग की ट्रैकिंग के लिए यूजर फ्रेंडली इंटरफेस उपलब्ध होगा. जब भी आपका बैग चेक इन होगा तो मोबाइल ऐप पर नोटिफिकेशन के जरिए समय पर आपको जानकारी दे दी जाएगी.
Air India Baggage Tracking Feature: बारकोड स्कैन करके ट्रैक कर सकते हैं बैगेज
एयर इंडिया के मुताबिक इस बैगेज ट्रैकिंग फीचर को एयर इंडिया की डिजिटल टेक्नोलॉजी और डिजाइन टीमों ने एयरलाइन के हवाई अड्डा ऑपरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है. ये सुविधा एंड टू एंड बैगेज ट्रेकिंग के लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन देती है. यात्री अपने चेक-इन बैग्स को अपने सामान की रसीदों पर बारकोड स्कैन करके ट्रैक कर सकते हैं. वहीं,यदि यात्रा को 'My Trips' सेक्शन में जोड़ा गया है, तो बैग्स चेक-इन होने के तुरंत बाद यह जानकारी मोबाइल ऐप में अपने आप दर्ज हो जाती है. यह सुविधा एयर इंडिया वेबसाइट पर 'Track Your Bags' टैब के तहत बुक और मैनेज सेक्शन में भी उपलब्ध है.
04:01 PM IST