एयर इंडिया के पैसेंजर्स को लगा झटका! फ्लाइट में 15 किलो से ज्यादा सामान ले जाना हुआ महंगा, जान लीजिए नया नियम
Air India ने डोमेस्टिक उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में फ्री केबिन बैगेज में 20 किलो की लिमिट को घटाकर अब 15 किलो कर दिया है. इसका मतलब है कि 15 किलो से अधिक का सामान ले जाने पर आपको ज्यादा किराया देना हगा.
Air India Baggage Rules: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कस्टमर्स को झटका दे दिया है. Air India के पैसेंजर्स के लिए फ्लाइट में ज्यादा सामान ले जाना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, एयर इंडिया ने डोमेस्टिक उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में फ्री केबिन बैगेज में 20 किलो की लिमिट को घटाकर अब 15 किलो कर दिया है. इसका मतलब है कि 15 किलो से अधिक का सामान ले जाने पर आपको ज्यादा किराया देना हगा.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया में तीन फेयर स्ट्रक्चर हैं - कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स. इन तीनों में पैसेंजर्स को अलग-अलग लाभ के साथ अलग किराया देना होता है.
क्या है नया नियम?
एयर इंडिया ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए अब 'कम्फर्ट' और 'कम्फर्ट प्लस' श्रेणियों के लिए मुफ्त केबिन बैगेज भत्ता क्रमशः 20 किलोग्राम और 25 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया गया है. ये नए नियम 2 मई से लागू हैं. इसके पहले फेयर फैमिली कॉन्सेप्ट के लागू होने से पहले डोमेस्टि उड़ानों में पैसेंजर्स को 25 किलोग्राम केबिन सामान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाने की अनुमति थी.
15 किलो सामान फ्री ले जाने की अनुमति
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एयर इंडिया ने एक स्टेटमेंट में कहा, "इकोनॉमी क्लास में घरेलू मार्गों पर, 'कम्फर्ट' और 'कम्फर्ट प्लस' दोनों किराया परिवार अब 15 किलो सामान भत्ता प्रदान करते हैं, जबकि 'फ्लेक्स' 25 किलो सामान भत्ता प्रदान करता है. वहीं, घरेलू मार्गों पर बिजनेस क्लास बैगेज भत्ता 25 किलोग्राम से 35 किलोग्राम तक है."
अन्य घरेलू एयरलाइंस में भी यात्रियों को बिना अतिरिक्त शुल्क के 15 किलोग्राम केबिन बैगेज ले जाने की अनुमति है.
02:22 PM IST