Air India के पैसेंजर्स ध्यान दें! 30 नवंबर तक समय से पहले पहुंचे एयरपोर्ट, सुरक्षा का होगा तगड़ा इंतजाम, जानें क्यों
Air India Flight Security Update: एयर इंडिया के पैसेंजर्स को 30 नवंबर तक दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सिक्योरिटी से होकर गुजरना पड़ेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Flight Security Update: देश की राजधानी दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट से सफर करने वाले एयर इंडिया (Air India) के पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. एयर इंडिया के विमानों से सफर करने वाले पैसेंजर्स को दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जांच से होकर गुजरना पड़ेगा. सुरक्षा के खतरों को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 नवंबर तक विजिटर एंट्री टिकट जारी करना बंद कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, अस्थायी हवाई अड्डा प्रवेश पास के अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) की टर्मिनल इमारत में आगुंतकों का प्रवेश 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है.
एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई चेकिंग
सूत्रों ने बताया कि IGIA और पंजाब में हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की उड़ानों के लिए 'सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक' किया जाएगा. आमतौर पर इसे विमान में सवार होने से पहले यात्रियों और उनके हाथ में मौजूद सामान की जांच के रूप में संदर्भित किया जाता है. यह प्राथमिक सुरक्षा जांच के अतिरिक्त होता है. हालांकि एयर इंडिया की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
30 नवंबर तक जारी रहेगा प्रतिबंध
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रवेश पास के साथ-साथ सरकारी पदाधिकारियों के परिचालन उद्देश्यों में छूट दी जाएगी. यह प्रतिबंध 30 नवंबर तक जारी रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अलगाववादी समूह ने लोगों को 19 नवंबर को एअर इंडिया के विमानों में यात्रा नहीं करने को कहा है.
30 नवंबर तक कैंसिल है तेल अवीव की फ्लाइट्स
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने 30 नवंबर तक तेल अवीव जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. एयर इंडिया ने इन देशों के बीच जारी जंग की स्थिति को देखते हुए सात अक्टूबर से अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल रखा है. आमतौर पर दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया (Air India) 5 साप्ताहिक उड़ानों को संचालित करता है.
02:01 PM IST