Air India Flight: सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई कैंसिल, जानें क्या है वजह
Air India Flight: मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयरपोर्ट को निर्धारित उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले कैंसिल कर दी गई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Flight: एयर इंडिया की उड़ान AI-173, जो मंगलवार तड़के दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए प्रस्थान करने वाली थी, अपने निर्धारित उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले रद्द कर दी गई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. एयर इंडिया की ओर से एक यात्री को भेजे गए मैसेज में कहा गया कि आपको सूचित किया जाता है कि आपकी उड़ान एआई-173 (DEL-SFO) फ्लाइट 3 अक्टूबर को परिचालन कारणों से रद्द कर दी गई है.
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़नी थी फ्लाइट
विमान मंगलवार को सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी.सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन ने अब 5 अक्टूबर को सैन फ्रांसिस्को के लिए एक वैकल्पिक उड़ान निर्धारित की है.
यह वही उड़ान है, जिसे इस साल जून में दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाते समय इंजन में तकनीकी खराबी के कारण मार्ग बदलना पड़ा था और रूस के मगादान हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.
216 पैसेंजर्स को हुई परेशानी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
216 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे विमान को उड़ान के बीच में समस्या का सामना करना पड़ा था, जिससे पायलट को विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी. ट्विटर पर जो वीडियो फुटेज सामने आया, उससे पता चला कि एयर इंडिया (Air India) की उड़ान को मगादान की ओर मोड़ने के बाद फंसे हुए यात्रियों को एक स्कूल के फर्श पर सोने के लिए मजबूर किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 PM IST