Air India Express: खराब मौसम के कारण 10 घंटे लेट हुई मुंबई से लखनऊ जा रही फ्लाइट, पैसेंजर्स ने किया एयरपोर्ट पर हंगामा
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को 10 घंटे तक के लिए रिशेड्यूल कर दिया. जिसके बाद पैसेंजर्स ने हंगामा शुरू कर दिया था.
Air India Express ने किन्हीं परिचालन कारणों की वजह से मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में 10 घंटे का बदलाव किया जिसके बाद यात्रियों ने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल,एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AIX-2773 को शनिवार रात 9.19 बजे मुंबई से उड़ान भरनी थी लेकिन टेक्निकल कारणों की वजह से उड़ान भरने का समय रविवार सुबह 7.15 बजे कर दिया गया जिसके बाद पैसेंजर्स ने जमकर नारेबाजी के साथ हंगामा शुरु कर दिया.
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने मुंबई से लखनऊ जाने वाले अपने विमान के 10 घंटे की देरी से उड़ान भरने की सूचना दी, जिसके बाद कुछ यात्रियों ने टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एयरलाइन के खिलाफ प्रदर्शन किए और नारेबाजी की. दरअसल, एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान AIX-2773 को शनिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन ने अंतिम क्षण में यात्रियों को सूचित किया कि विमान के उड़ान भरने का समय बदलकर रविवार सुबह सवा सात बजे कर दिया गया.
कितने घंटे किया गया डिले
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी फ्लाइट AIX-2773 को तकनीकी कारणों और खराब मौसम की वजह से 10 घंटों के लिए रिशेड्यूल कर दिया, जिसके बाद
गुस्साए पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया. बता दें कि इस फ्लाइट को शनिवार रात 9.19 बजे मुंबई से टेक ऑफ करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते इसे रविवार सुबह 7.15 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्या है कहना
यात्रियों के हंगामा करने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान जारी करके कहा कि खराब मौसम के चलते फ्लाइट का समय मजबूरन बदलना पड़ा. उन्हें पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने पैसेंजर्स से माफी मांगी है.
कई उड़ानों को किया डायवर्ट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान जारी करके ये कहा कि आज शाम के दिल्ली में खराब मैसम के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, जिसमें हमारी गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट भी शामिल है. जिसे लखनऊ डायवर्ट किया गया है.साथ ही डायवर्जन की वजह से दिल्ली और मुंबई की बाद की उड़ानों को भी रिशेड्यूल किया गया है.
प्रभावित पैसेंजर को मिलेगी ये सुविधाएं
एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि प्रभावित पैसेंजर को रिफ्रेशमेंट के साथ आवास और ट्रॉन्सपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी.
मैसेज से दी गई थी सूचना
सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि यात्रियों को एक मैसेज मिला था जिसमें लिखा था "आपको सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि 16 सितंबर 2023 IX-2773 BOM-LKO की उड़ान का प्रस्थान परिचालन कारणों से 17 सितंबर 2023 07:15 बजे संशोधित किया गया है". साथ ही मैसेज में ये भी कहा गया कि "आप एक ही क्षेत्र में 07 दिनों तक एकमुश्त मुफ्त उड़ान परिवर्तन या निर्धारित प्रस्थान समय से 2 घंटे पहले तक टिया के माध्यम से पूर्ण वापसी का लाभ उठा सकते हैं".
10:43 AM IST