फर्स्ट टाइम वोटर्स पर मेहरबान हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाइट बुकिंग पर दे रही है भारी डिस्काउंट
Air India Express Flight Discount: 18 से 22 साल तक के फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस खास ऑफर लेकर आई है.
Air India Express Flight Discount: देश में आज यानी 19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो रही है. पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव आयोग सभी को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी चुनावों में फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट देने का एलान किया है. हालांकि, ये फ्लाइट उनके निर्वाचन क्षेत्र से नजदीकी होनी चाहिए.
क्या है ऑफर?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने #VoteAsYouAre कैंपेन को शुरू करते हुए कहा कि 18 से 22 साल तक के फर्स्ट टाइम वोटर्स को एयरलाइन फ्लाइट किराए में 19 फीसदी तक की छूट देंगे. इसके लिए आपको एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट airindiaexpress.com पर विजिट करना होगा.
Celebrate democracy with us as we fly back to your roots! ✈️ As new India’s Smart Connector, we are all about meaningful connections that bring everyone closer. Introducing #VoteAsYouAre, empowering first-time voters (18-22) to make their mark in the world’s biggest democratic… pic.twitter.com/J5Q6sQTyAg
— Air India Express (@AirIndiaX) April 18, 2024
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
एयरलाइन ने कहा, "हमारे साथ लोकतंत्र का जश्न मनाए, क्योंकि हम आपकी जड़ों तक लौट रहे हैं. नए भारत के स्मार्ट कनेक्टर के रूप में, हम सभी सार्थक कनेक्शन के बारे में हैं जो सभी को करीब लाते हैं."
वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन डॉक्यूमेंट्स से भी डाल सकते हैं वोट
जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं हैं, ऐसे मतदाता पहचान के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज को अपने साथ ले जा सकते हैं.
07:31 AM IST