दुर्गा पूजा पर कोलकाता जाने के लिए नहीं होगी फ्लाइट्स की कमी, Air India ने इन शहरों से शुरू की एक्स्ट्रा सर्विस
एयर इंडिया आगामी दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान कोलकाता के लिए अस्थायी रूप से एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का इंतजाम किया है. इसके तहत 20 सितंबर से अगले एक महीने तक बेंगलुरु और हैदराबाद से कोलकाता के लिए डेली, नॉन स्टॉप फ्लाइट्स को चलाया जाएगा.
Air India Direct Flights Kolkata: दुर्गा पूजा का त्योहार बस आने ही वाला है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में फेस्टिव सीजन के पहले ही पैसेंजर्स की फ्लाइट की डिमांड को पूरा करने के लिए Air India ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एयरलाइन ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान कोलकाता के लिए अस्थायी रूप से एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का इंतजाम किया है. इसके तहत Air India 20 सितंबर 2024 से अगले एक महीने तक बेंगलुरु और हैदराबाद से कोलकाता के लिए डेली, नॉन स्टॉप फ्लाइट्स को संचालित करेगी.
एयर इंडिया ने बढ़ाई फ्लाइट्स
एयर इंडिया ने बताया कि 15 अगस्त 2024 से दिल्ली से कोलकाता और 25 सितंबर 2024 से मुंबई से आवृत्ति बढ़ा दी गई है. इन एक्स्ट्रा फ्लाइट्स के साथ, एयर इंडिया दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 28x वीकली से 35x वीकली उड़ानों और मुंबई-कोलकाता रूट 21x वीकली से 28x वीकली आवृत्ति बढ़ाएगी.
पैसेंजर्स की सुविधा का रखा जाएगा ख्याल
एयर इंडिया ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन एक्स्ट्रा फ्लाइट्स को अधिक सुविधाजनक समय पर संचालित किया जाएगा, जिससे पैसेंजर्स को अधिक ऑप्शन मिलेंगे.
इन देशों से भी चल रही है फ्लाइट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु केंद्रों के माध्यम से निर्बाध कनेक्शन सक्षम करने के लिए एयर इंडिया की कोलकाता से/के लिए उड़ानें भी सुविधाजनक समय पर हैं.
एयर इंडिया शुरू कर रही है एयरबस A350-900
पिछले महीने, एयर इंडिया ने बताया था कि उसका प्रमुख एयरबस A350-900 विमान क्रमशः 1 नवंबर, 2024 और 2 जनवरी, 2025 से दिल्ली-न्यूयॉर्क और दिल्ली-नेवार्क मार्गों पर संचालित होगा, जिससे इन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मार्गों पर उसके यात्री अनुभव में बदलाव आएगा.
एयर इंडिया वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच स्थानों, अर्थात् न्यूयॉर्क जेएफके, नेवार्क, वाशिंगटन डीसी, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरती है. एयरलाइन भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 51x साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है.
10:05 PM IST