Air India की विदेशी आसमान में मजबूत उड़ान, 51 रूट्स पर शुरू होगी फ्लाइट सर्विस, सिंगापुर एयरलाइन से किया समझौता
Air India - Singapore Airlines Codeshare: एयर इंडिया तथा सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने अपने ‘कोडशेयर’ समझौता किया है, जिसमें 11 डोमेस्टिक और 40 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को शुरू किया जाएगा.
Air India - Singapore Airlines Codeshare: एयर इंडिया तथा सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने अपने ‘कोडशेयर’ समझौते का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसके तहत वे अपने नेटवर्क में 11 भारतीय शहरों और 40 अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ेंगे. यह 2010 के बाद से विमानन कंपनियों के बीच ‘कोडशेयर’ व्यवस्था का पहला व्यापक विस्तार है. इससे ग्राहकों को सिंगापुर और भारत के साथ-साथ अन्य स्थानों के बीच बेहतर यात्रा विकल्प मिलेंगे.
क्या है कोडशेयर समझौता?
'कोडशेयर' समझौता विमानन कंपनियों को एक-दूसरे की उड़ानों में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देता है. इस वर्ष 27 अक्टूबर से एयर इंडिया तथा एसआईए सिंगापुर व भारतीय शहरों के बीच एक-दूसरे की उड़ानों पर ‘कोडशेयर’ करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच उनकी कुल साप्ताहिक सेवाओं की संख्या 14 से बढ़कर 56 हो जाएगी.
एयर इंडिया (Air India) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि समझौते के विस्तार से यात्रियों को अधिक विकल्प और विस्तारित वैश्विक संपर्क मिलेगा.
इन देशों से कनेक्टिविटी होगी आसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "एयर इंडिया तथा सिंगापुर एयरलाइंस लंबे समय से साझेदार रहे हैं. हमारे ‘कोडशेयर’ समझौते के इस विस्तारित दायरे के साथ हम अपने मेहमानों को दक्षिण पूर्व एशिया, सुदूर पूर्व तथा आस्ट्रेलिया के गंतव्यों के लिए बेहतर संपर्क प्रदान करने को उत्साहित हैं."
सिंगापुर एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ली लिक ह्सिन ने कहा कि कोडशेयर व्यवस्था का विस्तार दोनों विमानन कंपनियों के बीच मजबूत सहयोगात्मक भावना को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, "यह भारत और सिंगापुर तथा अन्य स्थानों के बीच हवाई यात्रा की उच्च मांग को पूरा करने तथा दोनों विमानन बाजारों के विकास में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एयर इंडिया के घरेलू नेटवर्क को हमारी ‘कोडशेयर’ व्यवस्था में जोड़ने से हमारे ग्राहकों को भारत में बेहतर संपर्क व सुविधा मिलेगी, जो एसआईए समूह के लिए एक प्रमुख बाजार है."
02:01 PM IST