ट्रेनों के बाद अब बांग्लादेश जाने वाली फ्लाइट्स भी हुईं कैंसिल, एयर इंडिया, IndiGo ने जारी किया अपडेट
Bangladesh Flight Cancelled: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफे बाद भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनों और उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है. एयर इंडिया और इंडिगो ने पैसेंजर्स के लिए नई एडवायजरी को जारी किया है.
Bangladesh Flight Cancelled: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बांग्लादेश छोड़ लंदन जाने का फैसला किया है. हालांकि इन सबके बीच एयर इंडिया (Air India) और IndiGo जैसी एयरलाइन कंपनियों ने ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं.
एयरलाइन ने कैंसिल की ढाका की उड़ानें
Air India के प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा, "बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर हमने तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया है."
IMPORTANT UPDATE
— Air India (@airindia) August 5, 2024
In view of the emerging situation in Bangladesh, we have cancelled the scheduled operation of our flights to and from Dhaka with immediate effect. We are continuously monitoring the situation and are extending support to our passengers with confirmed bookings…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया है, "हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए पक्की बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है."
इंडिगो ने भी कैंसिल की फ्लाइट
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो ने भी कल ढाका जाने के लिए अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. IndiGo ने कहा, "ढाका में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, कल के लिए निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं में महत्वपूर्ण असुविधा और व्यवधान हो सकता है."
Our customer experience team is available round the clock to assist all affected customers. Alternatively, rebook and full refund options are available at https://t.co/NROljxy4Is We appreciate your continued trust and patience, and will keep you updated on further developments.
— IndiGo (@IndiGo6E) August 5, 2024
एयरलाइन ने आगे कहा, "हमारी ग्राहक अनुभव टीम सभी प्रभावित ग्राहकों की सहायता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है. वैकल्पिक रूप से, रीबुक और पूर्ण रिफंड विकल्प https://bit.ly/3ARdrd8 पर उपलब्ध हैं."
07:45 PM IST