Yamaha India ने बढ़ाया कारोबार! इस शहर में खोले 3 नए Blue Square आउटलेट्स, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
Yamaha India Open 3 Outlets: कंपनी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स को खोलने का ऐलान किया है. ये नए ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स ग्राहकों को सुपीरियर एक्सपीरियंस डिलिवर करने के लिए तैयार किए गए हैं.
Yamaha India Open 3 Outlets: यामाहा मोटर इंडिया ने नई दिल्ली में ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स को खोलने का ऐलान किया है. ये तीनों आउटलेट्स दिल्ली में खुले हैं. पहला आउटलेट Excellence Motors LLP के बैनर के तहत 3266 स्क्वायर फीट का एरिया में खुला है. ये आउटलेट जो मोती नगर में होगा. इसके अलावा Ambuj Automobiles के बैनर के तहत 3086 स्क्वायर फीट के एरिया में आउटलेट खुलेगा, जो गणेश नगर में होगा और आखिर में Prime Automation के तहत 2300 स्क्वायर फीट के एरिया में कृष्ण नगर में आउटलेट खोला जाएगा.
इन आउटलेट्स पर लोगों को मिलेगा ये फायदा
ये नए ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स ग्राहकों को सुपीरियर एक्सपीरियंस डिलिवर करने के लिए तैयार किए गए हैं. कस्टमर को यहां एंड टू एंड सेल्स, सर्विस और पर्सनलाइज्ड अप्रोच सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इन आउटलेट्स में ग्राहकों को हर तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा. इन आउटलेट्स में सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कस्टमर्स को वैल्यूएबल और संतुष्टि प्राप्त हो.
ब्लू स्क्वायर का कंपनी से ताल्लुक
इन प्रीमियम आउटलेट्स के प्रत्येक अनुभाग को अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स में गहराई से निहित एक वैश्विक ब्रांड के साथ जुड़े होने पर गर्व की भावना पैदा करने के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया है. यामाहा ने "ब्लू" के संयोजन के माध्यम से ग्राहकों के साथ एक त्वरित संबंध बनाया है, जो ब्रांड की गौरवशाली रेसिंग विरासत का प्रतिनिधित्व करता है, और "स्क्वायर" है, जो ग्राहकों के लिए यामाहा के रोमांचक, स्पोर्टी और दोपहिया वाहनों की स्टाइलिश रेंज से जुड़ने के लिए एक क्यूरेटेड प्लेटफॉर्म देता है.
कंपनी के पास कुल 9 आउटलेट्स
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
इसके अलावा ये ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स कंपनी की एक्सक्लूसिव बाइक कम्यूनिटी ब्लू स्ट्राइक्स राइडर्स को एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करती है. इन आउटलेट्स में राइडर्स को एक-दूसरे से बातचीत करने का मौका मिलता है. इन नए आउटलेट्स के साथ अब कंपनी के पास कुल 9 एक्सक्लूसिव ब्लू स्क्वायर शोरूम हो गए हैं.
Blue Square शोरूम से बिकती हैं ये बाइक
बता दें कि यामाहा के इन आउटलेट्स से supersport R3, torque-rich MT-03 और maxi-sports AEROX 155 scooter जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स बिकते हैं. इसके अलावा इन प्रीमियम आउटलेट्स में YZF-R15M (155cc), YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S V3 (155cc), MT-15 V2 (155cc), FZS-Fi Version 4.0 (149cc), FZS-Fi Version 3.0 (149cc), FZ-Fi Version 3.0 (149cc), FZ-X (149cc), Fascino 125 Fi Hybrid (125cc), Ray ZR 125 Fi Hybrid (125cc), Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid (125cc) जैसे प्रोडक्ट्स भी बिकते हैं.
01:54 PM IST