₹7000 सस्ती मिल रही है 150cc की ये बाइक, कंपनी ने दिया फेस्टिव ऑफर, स्कूटर खरीदने पर भी तगड़ा डिस्काउंट
कंपनी ने Yamaha FZ Series और 125cc Fi Hybrid Scooters पर डिस्काउंट ऑफर किया है. ऐसे में अगर आप फेस्टिव सीजन में कोई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हो तो Yamaha India के इस ऑफर को जरूर जान लें.
देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. फेस्टिव सीजन (Festive Season) को भुनाने के लिए Yamaha India ने भी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर जारी किया है. कंपनी ने Yamaha FZ Series और 125cc Fi Hybrid Scooters पर डिस्काउंट ऑफर किया है. ऐसे में अगर आप फेस्टिव सीजन में कोई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हो तो Yamaha India के इस ऑफर को जरूर जान लें. कंपनी ने 150cc FZ मॉडल रेंज और 125cc Fi Hybrid Scooters पर ऑफर जारी किया है. कंपनी का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान बाइक या स्कूटर को घर लाने का ये बेहतरीन मौका है. इस ऑफर में आपको लो-डाउन पेमेंट की सुविधा भी मिल रही है.
इन मॉडल्स पर मिल रही छूट
FZ-S Fi Ver 4.0, FZ-S Fi Ver 3.0, FZ Fi पर 7000 रुपए तक का कैशबैक और 7,999 रुपए की डाउन पेमेंट की सुविधा है. वहीं अगर स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हो तो Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid पर 4000 रुपए तक का कैशबैक और 2,999 रुपए तक की डाउन पेमेंट का ऑफर है.
RayZR 125 Street Rally में जोड़े नए फीचर्स
Yamaha RayZR 125 Street Rally के अपडेटेड वर्जन में Answer Back का ऑप्शन और दूसरा LED DRLs का भी सपोर्ट दिया है.कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 98,130 एक्स-शोरूम (दिल्ली) है. इस स्कूटर में 125 सीसी फाई ब्लू कोर इंजन और हाइब्रिड पावर असिस्ट्स दिया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इसके अलावा इसमें एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 21 लीटर का बूटस्पेस, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ऑटोमोबाइल स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी के पोर्टफोलियो में ये मॉडल्स
प्रीमियम मोटरसाइकिल YZF-R3 (321cc), MT-03 (321cc), YZF-R15M (155cc), YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S V3 (155cc), MT-15 V2 (155cc) शामिल हैं. इसके अलावा FZ series बाइक में FZ-S Fi Ver 4.0 (149cc), FZ-S Fi Ver 3.0 (149cc), FZ Fi (149cc) और FZ-X (149cc) शामिल हैं.
इसके अलावा यामाहा के पास स्कूटर का भी पोर्टफोलियो बढ़ा है. इसमें Aerox 155 version S (155cc), Aerox 155 (155cc), Fascino S 125 Fi Hybrid (125cc), Fascino 125 Fi Hybrid (125cc), RayZR 125 Fi Hybrid (125cc) और RayZR Street Rally 125 Fi Hybrid (125cc) शामिल हैं.
11:24 AM IST