Xiaomi ने अनवील कर दी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7, इतनी रेंज और टॉप स्पीड के आगे नहीं टिकेगी दूसरी गाड़ी!
Xiaomi Unveiled First Electric Car: कंपनी ने आज 28 दिसंबर 2023 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया है. ये कार लुक और डिजाइन बहुत हद तक Porsche की कार जैसी लगती है लेकिन कंपनी ने इस कार में टॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं.
Xiaomi Unveiled First Electric Car: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Xiaomi ने दुनिया में पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश कर दिया है. कंपनी ने आज 28 दिसंबर 2023 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया है. ये कार लुक और डिजाइन बहुत हद तक Porsche की कार जैसी लगती है लेकिन कंपनी ने इस कार में टॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं. कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को अनवील कर दिया है. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ lei Jun ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस कार की कई फोटो और फीचर्स की जानकारी दी है.
Xiaomi Electric Car SU7: कैसा है डिजाइन
कंपनी ने दो कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है. कंपनी ने SU7 और SU7 Max को अनवील किया. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है, यानी कि ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी.
#XiaomiSU7 vs. #XiaomiSU7Max
— Lei Jun (@leijun) December 28, 2023
Which one fits you? pic.twitter.com/QYylp7l2Rl
Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है. कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है.
Xiaomi Electric Car SU7: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
TRENDING NOW
कंपनी की जो बेस वेरिएंट वाली कार है, उसमें 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कार का टॉप वेरिएंट 800 km की रेंज देने का दावा करता है.
We find inspiration from nature. Aqua Blue is captured from the essence of water 60 meters below sea level. #XiaomiSU7 pic.twitter.com/xttd3qjwMe
— Lei Jun (@leijun) December 28, 2023
टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है. डिजाइन की बात करें तो कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई देता है. बता दें कि कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा करता है.
#XiaomiSU7 Aqua Blue. Isn't it beautiful? pic.twitter.com/HxRRH96rNQ
— Lei Jun (@leijun) December 28, 2023
कार में मिलते हैं सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स
कंपनी का कहना है कि वो इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर मिलता है. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी थी. ये कार हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आती है.
03:48 PM IST