VoltUp ने BSNL के साथ किया करार, इन लोकेशन में लगेंगे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, क्या लिस्ट में है आपका भी शहर?
Battery-as-a-Service (BaaS) स्टार्टअप VoltUp ने BSNL के साथ करार किया है. VoltUp ने बीएसएनएल के साथ देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्वैपिंग स्टेशन सेट करने के लिए ये करार किया है.
VoltUp Partners With BSNL: अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है और बैटरी स्वैप करने में दिक्कत आ रही है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. Battery-as-a-Service (BaaS) स्टार्टअप VoltUp ने BSNL के साथ करार किया है. VoltUp ने बीएसएनएल के साथ देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्वैपिंग स्टेशन सेट करने के लिए ये करार किया है. इस प्लान के तहत सबसे पहले कंपनी गुरुग्राम की 4 लोकेशन पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को लगाए जाएंगे. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि इन स्टेशन पर 150 चार्जिंग डॉक्स मिलेंगे.
कंपनी ने बताया साल भर का प्लान
इसके अलावा कंपनी ने अपने बयान में बताया कि इस साल के अंत तक कंपनी हरियाणा की 30 लोकेशन पर अपने बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तैयार करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने आगे कहा कि इसके अलावा VoltUp और BSNL के बीच पार्टनरशिप दूसरे बड़े शहरों में भी फैलाई जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
कंपनी ने बताया कि टू और थ्री इलेक्ट्रिक व्हीलर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ये स्टेशन तैयार किए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल अब लोगों के डेली इस्तेमाल की एक जरूरत बनने वाली है.
चार्जिंग स्टेशन लगाना चुनौतीपूर्ण
VoltUp सर्किल बिजनेस के हेड निखिन माथुर ने कहा कि शहरों में स्पेस लेना और चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता एक बड़ चुनौती है. इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर्स के लिए स्टेशन लगाना चैलेंजिंग है. टेक्नोलॉजी के मामले में बीएसएनएल काफी आगे है और इस पार्टनरशिप के जरिए कंज्यूमर अर्बन मोबिलिटी से ग्रीन मोबिलिटी की तरफ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shine 100 Vs Splendor Vs Platina Vs HF Delux: ₹1 लाख से कम कीमत के बाइक बाजार में बढ़ेगी जंग, कौन किस पर भारी
बीएसएनएल के जनरल मैनेजर गणेश चंद्रा ने कहा कि वॉल्टअप के साथ पार्टनरशिप क्लीन एनर्जी और कार्बन एमिशन को कम करने के लिए एक नया रास्ता तैयार करके देगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत में बैटरी स्वैपिंग के सफल होने के लिए बड़े नेटवर्क को तैयार करने की जरूरत है. अभी हम गुरुग्राम में 4 लोकेशन से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन साल के अंत तक ये दूसरे शहरों में भी खोले जाएंगे.
कंपनी के पास अभी कितने स्टेशन
गुरुग्राम में खुल रहे नए स्टेशन को मिलाकर कंपनी के पास 110 से भी ज्यादा स्टेशन हो जाएंगे और इसमें 8 राज्यों के 10 शहरों को शामिल किया गया है. कुल 1300 चार्जिंग डॉक्स तैयार किए गए हैं. 2024 के अंत तक, वॉल्टअप 2000 स्टेशन खोलने की तैयारी में है.
04:50 PM IST