इस राज्य में रोडवेज बसें चलाएंगी महिलाएं! राज्य सरकार देगी प्रशिक्षण, ट्रेनिंग में मिलेंगे ₹6000 और भी बहुत कुछ
Uttar Pradesh Roadways Bus: विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं के प्रशिक्षण का पहला बैच 8 मार्च 2021 से शुरू किया गया था. पहले बैच के उपरांत दूसरे व तीसरे बैच के लिए महिला चालकों को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट कानपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Uttar Pradesh Roadways Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी. सरकार इसके जरिए भी महिलाओं के स्वावलंबन पर जोर दे रही है. महिला चालकों के प्रशिक्षण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. शारदीय नवरात्रि में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी में महिलाओं के हाथों में परिवहन निगम की कमान सौंपी थी. अब उन्हें और सशक्त करने के लिए काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं के प्रशिक्षण का पहला बैच 8 मार्च 2021 से शुरू किया गया था. पहले बैच के उपरांत दूसरे व तीसरे बैच के लिए महिला चालकों को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट कानपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 का प्रशिक्षण
महिला चालकों को लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल -3 एवं कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 दोनों कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एसपी सिंह के मुताबिक लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 344 घंटे (तीन माह) होगी.
इसके बाद कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएसडीसी दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट कराया जाएगा. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 कोर्स का 400 घंटे (चार माह) का प्रशिक्षण होगा. दोनों कोर्स करने के उपरांत डिपो में 17 माह का प्रशिक्षण होगा.
ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्टाइपेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रशिक्षण के दौरान 6,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. यह कोर्स आवासीय है. दोनों कोर्स के दौरान अथ्यर्थियों को छात्रावास में रहना होगा. रहना, खाना आदि निःशुल्क होगा. 24 माह के प्रशिक्षण के उपरांत पिंक बस संचालित करने हेतू डिपो में संविदा चालक के रूप में इनकी तैनाती की जाएगी. इसके लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी पूर्व में किसी संस्थान से कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो.
2024 से शुरू होगा पंजीकरण
प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य के मुताबिक पूर्व में एक बैच के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. दूसरे बैच में 27 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. अब तक 15 पंजीकरण हो चुके हैं. प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान में अभी 12 सीटें और खाली हैं. यहां पहले आने वाली महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा. जनवरी 2024 में इनका प्रशिक्षण पूरा होगा.
06:02 PM IST