Upcoming Cars in May 2023: मार्केट में Jimny, Altroz iCNG समेत इन कारों की होगी एंट्री, SUV सेगमेंट में दिखेगी नई 'जंग'
Upcoming Cars in May 2023: मई का महीना भी कार लवर्स और कार मेकर्स के लिए शानदार होने वाला है. मई में कई कार लॉन्च होने वाली हैं. इसमें Maruti की Jimny और Tata की Altroz iCNG शामिल हैं.
मई में लॉन्च होने वाली हैं ये कार
मई में लॉन्च होने वाली हैं ये कार
Upcoming Cars in May 2023: अप्रैल का महीना कार लवर्स के लिए काफी शानदार रहा. इस महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) लॉन्च हुई. अप्रैल के महीने में Maruti ने अपनी दमदार SUV Fronx को लॉन्च किया, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में MG ने बाजी मारी और देश की अबतक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Coment EV को लॉन्च किया. ये कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार है. इसके अलावा लग्जरी सेगमेंट में Lexus ने Lexus RX को लॉन्च किया था. अब अप्रैल का महीना खत्म हो चुका है और मई का महीना आने वाला है. मई का महीना भी कार लवर्स और कार मेकर्स के लिए शानदार होने वाला है. मई में कई कार लॉन्च होने वाली हैं. इसमें Maruti की Jimny और Tata की Altroz iCNG शामिल हैं. इनके अलावा BMW की भी 2 कार शामिल हैं. जानिए मई महीने में कौन-कौन सी कार डेब्यू करने वाली हैं.
Maruti Jimny
कंपनी ने अपनी दमदार ऑफ रोड एसयूवी को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. ये एक 5-डोर एसयूवी कार है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि मई महीने में ये कार लॉन्च हो सकती है. अभी तक इसकी 30000 बुकिंग हो चुकी हैं. इसमें कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है. कार में K-Series का इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 6000 rpm पर 277.1 किलोवाट की मैक्स पावर और 4000 rpm पर 134.2 nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Fronx मिनी SUV सेगमेंट में मचाएगी धूम! Punch, Nexon, Venue से सीधी टक्कर; जानें पावर, प्राइस और परफॉर्मेंस
Tata Altroz iCNG
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जल्द ही कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक (Hatchback) कार टाटा एल्ट्रॉज (Tata Altroz) का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कार में सेफ्टी के लिहाज से ये इसमें 6 एयरबैग्स देने का ऐलान किया गया है. इस कार में 1199 सीसी का 1.2 लीटर Revotron Engine दिया गया है. इसमें 3 सिलेंडर भी हैं. ये इंजन 6000 rpm पर 77 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 3500 rpm पर 97 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में पेट्रोल इंजन में 37 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी है और सीएनजी में 60 लीटर वॉटर कैपिसिटी है. Global NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 5 सेफ्टी रेटिंग मिले हैं. कंपनी ने कार में EBD के साथ ABS, ब्रेक स्वे कंट्रोल और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: कंपनी की सबसे सस्ती, छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, देखें एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक
BMW X3 M4Oi xDrive
बीते हफ्ते कंपनी ने इस कार की बुकिंग को शुरू किया था. कंपनी के एसयूवी सेगमेंट की इस कार को 5 लाख रुपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है. कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस कार को मई में लॉन्च किया जाएगा. कार में 3 लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 382 एचपी का मैक्सिमम पावर और 501 nM का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए जाएंगे. कंपनी का दावा है कि ये कार मात्र 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को पकड़ लेगी.
BMW M2
बीएमडब्ल्यू एक और कार को मई में लॉन्च करेगी. इसका नाम है M2 और ये पूरी तरह से इंपोर्ट कार होगी. ये कार सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी. इस कार में 3 लीटर ट्विन टर्बो इनलाइन 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 460 एचपी की पावर और 550 nM का टॉर्क जनरेट करेगा.
ये भी पढ़ें: Tesla Power USA इन पेट्रोल पंप पर बेचेगी बैटरी, दिल्ली-एनसीआर से होगी शुरुआत
Porsche Cayenne
बीते हफ्ते शंघाई में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था और उसी के बाद से कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि कंपनी जल्द ही Cayenne और Cayenne Coupe का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने बताया था कि इन दोनों कार की डिलिवरी भारत में जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी. इस सुपरकार में 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया जाएगा, जो 348 एचपी का पावर और 499 nM का टॉर्क जनरेट करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST