Union Budget 2023: बजट पर आई ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले इंडस्ट्री के लोग
Union Budget 2023-24: वाहन उद्योग की संस्था भारतीय वाहन विनिर्माता सोसायटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि 13.7 लाख करोड़ रुपये के प्रभावी प्रस्ताव के साथ पूंजी परिव्यय में 33 प्रतिशत वृद्धि से अर्थव्यवस्था वृद्धि को गति मिलेगी, जिससे घरेलू वाहन उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
Union Budget 2023: बजट पर आई ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले इंडस्ट्री के लोग (Reuters)
Union Budget 2023: बजट पर आई ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले इंडस्ट्री के लोग (Reuters)
Union Budget 2023-24: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने बुधवार को पेश हुए आम बजट 2023-24 को विकासोन्मुख बताते हुए कहा है कि प्रस्तावित कदमों से तेज गति से स्थायी लेकिन समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा. वाहन उद्योग की संस्था भारतीय वाहन विनिर्माता सोसायटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि 13.7 लाख करोड़ रुपये के प्रभावी प्रस्ताव के साथ पूंजी परिव्यय में 33 प्रतिशत वृद्धि से अर्थव्यवस्था वृद्धि को गति मिलेगी, जिससे घरेलू वाहन उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
डिजिटल रूप से सक्षम आत्मनिर्भर भारत का खाका है ये बजट
वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ के अध्यक्ष संजय जे कपूर ने कहा कि यह बजट डिजिटल रूप से सक्षम आत्मनिर्भर भारत का खाका है, जिसमें ऐसे कदमों का समावेश किया गया है, जो अर्थव्यवस्था को तेज गति से स्थायी लेकिन समावेशी वृद्धि प्रदान करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, “निर्यात, विनिर्माण, स्थानीय मूल्यवर्द्धन पर केंद्रित और हरित ऊर्जा और परिवहन को बढ़ावा देने वाले कदम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. व्यक्तिगत आयकर के प्रस्तावों से लोगों के हाथ में और ज्यादा पैसा आएगा, जिससे खपत बढ़ेगी और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.’’
10 लाख करोड़ की पूंजी परिव्यय से वाहन बिक्री को मिलेगी मदद
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अवसंरचना व्यय में 10 लाख करोड़ की पूंजी परिव्यय से वाहन बिक्री को मदद मिलेगी. इसके अलावा व्यक्तिगत कर स्लैब में कटौती से दोपहिया और यात्री वाहन उद्योग को लाभ होगा.
इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता सोसायटी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता के ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक वाहन कलपुर्जों की कमी के मुश्किल दौर से निकलने के बाद स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला ने आकार लेना शुरू कर दिया है.
व्यय बढ़ाकर कारोबारी सुगमता बढ़ाने की कोशिश में सरकार
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि सरकार वर्षों से अवसंरचना निर्माण पर व्यय बढ़ाकर कारोबारी सुगमता बढ़ाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि अगले साल चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण बजट होने के बावजूद सरकार लोकलुभावन वादों से दूर रही और विकासोन्मुख बजट पेश किया.
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने इस बजट को बेहतर तरीके से तैयार दस्तावेज बताया. उन्होंने कहा, “अवसंरचना पर बढ़ते व्यय पर जोर और लीथियन आयन बैटरी विनिर्माण को सहयोग से इस उद्योग को बहुत लाभ होगा.”
राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है सड़क परिवहन
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा कि इस बजट में दिखता है कि इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए सरकार प्रेरित कर रही है, जिससे देश को शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने में मदद मिले और भविष्योन्मुखी और वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी तैयार हो.
अशोक लेलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सड़क परिवहन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सरकार के लक्ष्य को पूरा में और ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
10:29 PM IST