विकासशील देशों में बढ़ रही है Monetary Crisis, नतीजन Q1 में वाहनों का निर्यात 28% घटा
ग्लोबल इकोनॉमी की हालत ठीक नहीं है. अफ्रीका और विभिन्न अन्य विकासशील देशों में मौद्रिक संकट के कारण भारत के वाहन निर्यात में गिरावट आई है. भारत के वाहन निर्यात करीब 28 फीसदी घटा है.
Automobile exports from India: देश से वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 28 फीसदी घट गया है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अफ्रीका और विभिन्न अन्य विकासशील देशों में मौद्रिक संकट के कारण भारत के वाहन निर्यात में गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में कुल वाहन निर्यात 10,32,449 इकाई रहा. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,25,967 इकाई रहा था.
विदेशी करेंसी की वैल्यु गिरने का असर
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में सभी वाहन खंड में निर्यात घटा है. निर्यात के कई गंतव्यों खासकर अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों में मुद्राओं का अवमूल्यन होने से वाहनों की मांग घटी है जिसका निर्यात पर असर पड़ा.’’उन्होंने कहा कि इन देशों को विदेशी मुद्रा की उपलब्धता की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वाहनों की बिक्री सीमित रही है. हालांकि, इन देशों में वाहनों की उपभोक्ता मांग बरकरार है, लेकिन ये अभी अन्य आवश्यक वस्तुओं के आयात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
SIAM का डेटा क्या कहता है
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात पांच फीसदी घटकर 1,52,156 इकाई रह गया. पिछले साल की अप्रैल-जून की अवधि में यह आंकड़ा 1,60,116 इकाई रहा था. समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों का निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के 1,04,400 इकाई के आंकड़े से घटकर 94,793 इकाई रह गया. इसी तरह, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उपयोगिता यानी यूटिलिटी वाहनों का निर्यात मामूली गिरावट के साथ 55,419 इकाई रह गया. पिछले साल की समान अवधि में यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 55,547 इकाई रहा था.
Maruti Suzuki टॉप पर रही
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाहन निर्यात में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) शीर्ष पर रही. अप्रैल-जून में मारुति का निर्यात 62,857 इकाई रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मारुति ने 68,987 यात्री वाहनों का निर्यात किया था. इसके बाद हुंदै मोटर इंडिया का स्थान रहा. समीक्षाधीन अवधि में हुंदै ने 35,100 वाहनों का निर्यात किया. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 34,520 इकाई रहा था.
KIA ने कितना निर्यात किया?
किआ इंडिया 22,511 इकाइयों के निर्यात के साथ तीसरे स्थान पर रही. पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी ने 21,459 वाहनों का निर्यात किया था. अप्रैल-जून तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 31 फीसदी घटकर 7,91,316 इकाई रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,48,594 इकाई था.
Commercial Vehicle निर्यात भी घटा
इसी तरह, वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात पहली तिमाही में घटकर 14,625 इकाई रह गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के 19,624 इकाई के आंकड़े से 25 फीसदी कम है. समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों का निर्यात भी 25 फीसदी घटकर 73,360 इकाई रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 97,237 इकाई था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:51 PM IST