इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल लॉन्च, TVS मोटर ने किया पेश
TVS: यह सरकार की पहल के अनुसार हरित और टिकाऊ भविष्य की गतिशीलता का एक बेहतरीन सॉल्यूशन है. इस खास मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी और NITI Aayog के सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद थे.
टीवीएस ने इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 200 4V को ऑटो एक्सपो 2018 में शो केस किया था. (फोटो - ट्विटर से)
टीवीएस ने इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 200 4V को ऑटो एक्सपो 2018 में शो केस किया था. (फोटो - ट्विटर से)