Toyota ने लॉन्च की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी; कीमत- ₹7.73 लाख से शुरू, 22.8 kmpl का मिलेगा माइलेज
Toyota Urban Cruiser Taisor Price in India: टोयोटा ने अपनी नई कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. कंपनी ने इस कार को 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. आज से ही इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई 2024 से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
Toyota Taisor Launch, Price in India, Specs, Colours : टोयोटा किर्लोस्कर ने इंडियन मार्केट में अपनी अबतक की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. अप्रैल की शुरुआत में कंपनी ने Urban Cruiser Taisor का टीज़र जारी किया था. 3 अप्रैल को कंपनी ने इस कार को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि अर्बन क्रूज़र सीरीज में आने वाली ये एसयूवी Maruti Fronx का बैज इंजीनियर्ड वर्जन है. इसका मतलब ये हुआ कि ये कार फ्रॉन्क्स ही है लेकिन टोयोटा ने अपनी नई कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. कंपनी ने इस कार को 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. आज से ही इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई 2024 से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
Toyota Urban Cruiser Taisor में इंजन
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. इसके अलावा E-CNG का भी ऑप्शन मिल रहा है. 1.0 लीटर टर्बो इंजन मॉडल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा 1.2L Petrol इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन और इंटेलिजेंट गियर शिफ्ट ऑप्शन के साथ आता है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो ये कार टर्बो इंजन में 100 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है और मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.5km/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 20 kmpl का माइलेज देने का दावा है. इसके अलावा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 89.73 पीएस की मैक्सिमम पावर और मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.7 और ऑटोमैटिक में 22.8 kmpl का माइलेज देती है. हालांकि कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड मॉडल में ये कार 28.5 km/kg का माइलेज देती है.
Toyota Taisor की वेरिएंट वाइज़ कीमत (Toyota Taisor Variant-wise Prices)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Toyota Taisor में सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें हिल होल्ड असिस्ट्स, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX points, बैटरी हेडलैम्प्स, डोर और लॉक स्टेटस समेत कई फीचर्स शामिल हैं.
कैसा है नई कार का डिजाइन?
नई कार के डिजाइन की बात करें तो एयरोडायनैमिक डिजाइन के साथ स्लोपिंग रूफ मिलती है. फ्रंट में क्रोम गार्निश ग्रिल मिलता है. 16 इंच के एलॉय व्हील्स, ट्विन DRLS, कनेक्टेड टेललैम्पस, शार्क फिन एंटीना और स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट का डिजाइन मिलता है.
इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दिया है. डुअल टोन के साथ डैशबोर्ड आता है. कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. रियर एसी वेंट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने कार में Head-Up डिस्प्ले दिया है. 9 इंच का एचडी स्मार्टप्ले कास्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. कार में 6 स्पीकर्स का फीचर मिल रहा है. साथ में एप्पल और एंड्रॉयड कारप्ले समेत कई फीचर्स हैं.
04:07 PM IST