Kia के बाद अब इस कंपनी की कार हो जाएंगी महंगी; अगले महीने से 1% बढ़ जाएंगे दाम
Toyota Kirloskar Motors: कंपनी ने कई कारणों की वजह से अपनी कार के दाम को बढ़ाने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले Kia India ने अपनी कार को महंगा करने का फैसला किया था.
Toyota Kirloskar Motors: हाल ही में दक्षिण कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में मौजूद कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया था. अब इस सिलसिले में एक और ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने भी अपने मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का फैसला कर दिया है. वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने कई कारणों की वजह से अपनी कार के दाम को बढ़ाने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले Kia India ने अपनी कार को महंगा करने का फैसला किया था. ये नई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी.
इन वजहों से महंगे होंगे प्रोडक्ट्स
उत्पादन लागत और परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के कारण एक अप्रैल से अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतें एक प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह एक अप्रैल से अपने विशिष्ट मॉडलों के कुछ ग्रेड की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है.
टीकेएम ने कहा कि कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च बढ़ने की वजह से की जा रही है. टीकेएम के पास हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों की रेंज है. इनकी कीमत 6.86 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये तक है.
Kia India ने भी बढ़ाए थे दाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वाहन कंपनी किआ इंडिया एक अप्रैल, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है.
इन मॉडल्स के दाम बढ़ेंगे
कंपनी के पोर्टफोलियो में Kia Seltos, Kia Sonet और Kia Carens जैसी कार शामिल हैं. इन तीनों ही कार पर कंपनी ने कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
03:54 PM IST