CNG कार खरीदने का है प्लान! ₹10 लाख से कम बजट में ये हैं 5 बेहतर ऑप्शन
Top 5 CNG cars under 10 Lakh: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच बीते कुछ सालों में CNG कारों तेजी से पॉपुलर हुई हैं. पेट्रोल के मुकाबले CNG कारों की सवारी काफी किफायती होती है.
(Representational)
(Representational)
Top 5 CNG cars under 10 Lakh: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच बीते कुछ सालों में CNG कारों तेजी से पॉपुलर हुई हैं. पेट्रोल के मुकाबले CNG कारों की सवारी काफी किफायती होती है. हालांकि, कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. CNG कारों के साथ एक पॉजिटिव बात यह है कि ऑउट ऑफ सीएनजी होने पर आप अपनी कार पेट्रोल पर भी चला सकते हैं. अगर आप भी CNG कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो आइए जानते हैं 5 बेहतर ऑप्शन.
मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
CNG पावर्ड हैचबैक सेगमेंट मारुति के पास अच्छा खास संगमेंट है. मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर, ड्यूलजेट इंजन है. CNG Mode में ये इंजन 77 पीएस पावर और 98.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी 30.90 km/kg माइलेज क्लेम कर कती है. यह हैचबैक मैनुअल गीयरबॉक्स के साथ दो वेरिएंट VXi और ZXi में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ₹7.8 लाख (एक्सशोरूम) है.
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
देश में दमदार फीचर्स के साथ CNG कारों में हुंडई ग्रैंड i10 निओस काफी पॉपुलर है. इसमें सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर इंजन मिलता है, जो 83 Ps का मैक्स पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है. CNG Mode में इसका पावर आउटपुट घटकर 68 bhp और टार्क 96.2 Nm हो जाता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. यह तीन वैरिएंट मैग्ना, स्पोर्टज और एस्ट्रा में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ₹7.16 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है.
टाटा टियागो (Tata Tiago iCNG)
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
टाटा टियागो iCNG कंपनी का सबसे किफायती CNG वेरिएंट है. यह हैचबैक 1.2 लीटर, 2 सिलिंडर रिवोट्रॉन इंजन से लैस है. जो 86 Ps का मैक्स पावर और 113 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. CNG Mode में इसका पावर आउटपुट घटकर 73 Ps और टार्क 95 Nm हो जाता है. यह केवल 5 स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स के साथ्ज्ञ आता है. इसके चार वेरिएंट हैं. कंपनी 26.49 km/kg माइलेज क्लेम करती है. इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख (एक्सशोरूम) है.
हुंडई औरा (Hyundai Aura)
कॉम्पैक्ट CNG सेडान हुंडई औरा में हुंडई ग्रैंड i10 निओस का ही इंजन लगा है. यह 83 Ps का मैक्स पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है. CNG Mode में इसका पावर आउटपुट घटकर 68 Ps और टार्क 95 Nm हो जाता है. हुंडई औरा सीएनजी 2 वेरिएंट्स में है. इसकी शुरुआती कीमत 6.09 लाख (एक्सशोरूम) है.
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
टाटा टिगोर में टियागो iCNG का इंजन ही है. यह हैचबैक 1.2 लीटर, 2 सिलिंडर रिवोट्रॉन इंजन से लैस है. जो 86 Ps का मैक्स पावर और 113 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. CNG Mode में इसका पावर आउटपुट घटकर 73 Ps और टार्क 95 Nm हो जाता है. यह केवल 5 स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स के साथ आता है. इसके तीन वेरिएंट हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7.40 लाख (एक्सशोरूम) है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:52 PM IST