3 लाख लोगों को पसंद आ गई Tata की ये एंट्री लेवल एसयूवी, नए साल में EV लाने की तैयारी
Tata Punch 3 Lakh Productions: Tata Punch की 3 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. कंपनी ने पोस्ट में बताया कि Tata Punch का 3 लाखवां यूनिट का प्रोडक्शन हो गया है.
Tata Punch 3 Lakh Productions: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors की एंट्री लेवल एसयूवी Tata Punch ने एक और माइस्टोन हासिल कर लिया है. कंपनी ने अपनी Tata Punch की 3 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. कंपनी ने पोस्ट में बताया कि Tata Punch का 3 लाखवां यूनिट का प्रोडक्शन हो गया है. इसका मतलब देश के 3 लाख लोगों को टाटा मोटर्स की टाटा पंच काफी ज्यादा पसंद आई है. बता दें कि टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच, टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कार में से एक हैं. टाटा पंच को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब ये कार 3 लाख लोगों को पसंद आ चुकी है.
Tata Punch को मिला लोगों का प्यार
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में कंपनी ने टाटा पंच के 3 लाख प्रोडक्शन की जानकारी दी. कंपनी ने पोस्ट में कहा कि इससे कंपनी का उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. कंपनी ने आगे भारत के लोगों का धन्यवाद किया.
As the 300,000th Tata PUNCH hits the road, our enthusiasm reaches new heights 🤩
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 4, 2024
Thank you, India, for #VibingWith300KTribe and letting Tata PUNCH #FindYourVibe!
While the #VibesWithYou journey continues, stay tuned for further exciting updates pic.twitter.com/gdiVuDANvA
Tata Punch की कीमत
मौजूदा समय में टाटा पंच को 4 ट्रिम्स में उपलब्ध कराया गया है. इस कार की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है टॉप वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपए तक जाती है. ata Punch में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों ही कार में 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है.
टाटा पंच के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पंच (TATA PUNCH) में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज़ कंट्रोल जैसे स्पेशल फीचर्स हैं. टाटा पंच लगातार भारत में टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार रही है. पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. एसयूवी मैनुअल में 18.82 किमी/लीटर और एएमटी में 18.97 किमी का माइलेज देता है. एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया, पंच 8 कलर के साथ-साथ डुअल टोन ऑप्शन में उपलब्ध है.
Tata Punch के सेफ्टी फीचर्स
टाटा पंच (TATA PUNCH) में सेफ्टी के लिहाज से डुअल एयरबैग दिए गए . ABS with EBD और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में अपनी तरह का पहला ब्रेक स्वे कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, चाइल्ड सीट के लिए एंकर प्वाइंट, रीवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमांडर, टायर पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा पंच 6.5 सेकंड्स में 0-60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर दिया गया है, जो फ्यूल इफीशिएंशी को बेहतर बनाता है. कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है.
03:33 PM IST