Tata Nexon EV एक बार फिर आग लगने की खबर, कंपनी बोली- हैडलैंप रिप्लेसमेंट की वजह से हुआ हादसा
Tata Nexon Caught Fire: टाटा नेक्सॉन (tata nexon EV) में आग लग गई है और इसके लिए कंपनी ने हेडलैंप रिप्लेसमेंट (Headlamps Replacement) को जिम्मेदार ठहराया है.
Tata Nexon Caught Fire: देश की दिग्गज 4 व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) की पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन के साथ एक बड़ी घटना हुई. टाटा नेक्सॉन (tata nexon EV) में आग लग गई है और इसके लिए कंपनी ने हेडलैंप रिप्लेसमेंट (Headlamps Replacement) को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि टाटा नेक्सॉन की इलेक्ट्रिक व्हीकल वाले वेरिएंट में आग लगने का मामला सामने आया है. पुणे में टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लग गई और कंपनी ने कहा कि यह घटना एक अनधिकृत वर्कशॉप में मूल हेडलैम्प को बदलने के कारण हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.
अनधिकृत वर्कशॉप में बदला था हैडलैम्प
कंपनी ने कहा कि हम समझते हैं कि इस वाहन की हाल ही में मरम्मत हुई है, जिसमें बाएं हेडलैंप को एक अनधिकृत वर्कशॉप में बदल दिया गया था. टाटा मोटर्स के अनुसार, कार की स्थापना और मरम्मत की प्रक्रिया में खामियां थीं, जिसके परिणामस्वरूप हेडलैम्प यूनिट में बिजली की खराबी हुई, जिसने अंतत: थर्मल घटना की अनुमति दी.
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों से की ये अपील
कंपनी ने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्र केवल किए गए मरम्मत के क्षेत्र में ही केंद्रित है. मीडिया रिपोट्स में कहा गया है कि इस तरह की दुर्घटनाओं को कम करने के लिए, कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत केवल ऑन-स्पेक पुर्जों, सहायक उपकरण और स्पेयर पार्ट्स का उपयोग करके अधिकृत कार्यशालाओं में करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Tata Altroz iCNG को टक्कर देंगी मारुति और ह्यूंदई की ये कार, कीमत और फीचर्स के मुताबिक कौन-सी किस पर भारी?
पहले भी Tata Nexon में लग चुकी है आग
यह दूसरी बार है, जब टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लगी है. इससे पहले जून 2022 में मुंबई में एक टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लग गई थी. इलेक्ट्रिक व्हीकल कार में आग लगने की घटना मुंबई के वसई वेस्ट (पंचवटी होटल के पास) से सामने आई थी और आग की चपेट में आई टाटा नेक्सॉन ईवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वीडियो के मुताबिक, कार के मालिक ने अपनी नेक्सॉन ईवी को अपने ऑफिस में लगे नॉर्मल स्लो चार्जर से चार्ज किया था. मीडिया रिपोट में कहा गया है कि अपने घर की ओर लगभग 5 किमी ड्राइव करने के बाद, उन्होंने कार से कुछ अजीब आवाजें सुनीं और डैशबोर्ड पर फ्लैश की वार्निग देखी, जिसने उन्हें वाहन रोकने और कार से बाहर निकलने के लिए सचेत किया. बाद में दमकलकर्मियों को जलती हुई नेक्सॉन ईवी पर पानी का छिड़काव करते देखा गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST