Tata Altroz CNG Launch Update: ₹21000 से करा सकते हैं बुकिंग, जल्द होगा कीमत का खुलासा
Tata Altroz CNG Launch Update: कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Tata AltroZ iCNG की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और 21000 रुपए की राशि के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कंपनी जल्द ही इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है.
Tata Altroz CNG को 21000 रुपए में करें बुक
Tata Altroz CNG को 21000 रुपए में करें बुक
Tata Altroz CNG Launch Update: टाटा मोटर्स आज अपनी पॉपुलर और दमदार हैचबैक कार (Hatchback Car) Tata Altroz के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Tata AltroZ iCNG की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और 21000 रुपए की राशि के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कंपनी जल्द ही इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन अगर आप टाटा मोटर्स के फैन है और इस सीएनजी वेरिएंट को अपने घर लाना चाहते हैं तो इस कार की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को अब बढ़ा रही है. Tata Tiago और Tata Tigor के बाद टाटा मोटर्स Tata Altroz के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर रही है.
21000 रुपए में कराएं बुकिंग
कंपनी ने इस कार की बुकिंग को ओपन कर दिया है. कंपनी की कार 21000 रुपए की राशि के साथ बुक की जा सकती है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस बात की जानकारी दी है कि बूट स्पेस, सेफ्टी फीचर्स और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
#ALTROZiCNG is here to make you go 'OMG' with first-in-industry twin-cylinder #CNG technology. No compromise on boot space, safety, features, and performance.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) April 19, 2023
What are you waiting for? Book the ALTROZ iCNG now - https://t.co/JC1BCBqlcT#TataiCNG #ALTROZ #ALTROZCNG pic.twitter.com/qHoVkU2Vqz
Tata Altroz iCNG में मिलेगा ये इंजन
कंपनी ने इस कार में 1199 सीसी का 1.2 लीटर Revotron Engine दिया गया है. इंजन में 3 सिलेंडर हैं. ये इंजन 6000 rpm पर 77 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 3500 rpm पर 97 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में पेट्रोल इंजन में 37 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी है और सीएनजी में 60 लीटर वॉटर कैपिसिटी है.
Tata Altroz iCNG की परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कार में 1.2 लीटर का रेबोट्रॉन इंजन दिया गया है. 77 PS का सुपीरियर पावर, 97 nM का टॉर्क दिया गया है और ये कार एफर्टलैस ड्राइव करने में मदद करती है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो ये कार ट्विन सिलिंडर सेगमेंट में पहली कार है. सीएनजी में डायरेक्ट स्टार्ट सेगमेंट में पहली कार है. फ्यूल के बीच ऑटो स्विच हो जाती है. रि-फ्यूल फास्ट करती है. मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर और एनवायरमेंट फ्रेंडली कार है.
ये भी पढ़ें: Tata Altoz CNG आज होगी लॉन्च, कंपनी करेगी कीमत का खुलासा, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tata Altroz iCNG में मिलेंगे दमदार फीचर्स
शार्क फिन एंटीना के साथ इस कार की सनरूफ में वॉयल असिस्टेंस दिया गया है. कार में प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, LED DRLs, R16 ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रीमियम लेदर सीट्स, फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल सीट्स आर्मरेस्ट्स, हाइट ए़डजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Altroz iCNG में सेफ्टी अव्वल
बता दें कि Global NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 5 सेफ्टी रेटिंग मिले हैं. कंपनी ने कार में EBD के साथ ABS, ब्रेक स्वे कंट्रोल और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, रिफ्यूलिंग के समय माइक्रो स्विच, लीकेज से बचने के लिए एडवांस मैटेरियल, थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन, लीक डीटेक्शन फीचर और फायर प्रोटेक्शन फीचर जैसे डिवाइस दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:37 PM IST