जापान की इस ऑटो कंपनी ने भारत में मचाई धूम; FY24 में 3 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन
Suzuki Production in India: सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के लिए भारत तीन करोड़ इकाइयों के संयुक्त उत्पादन को पार करने वाला दूसरा बाजार बन गया है. भारत ने कंपनी के गृह राष्ट्र जापान से भी तेजी से यह मील का पत्थर हासिल किया है.
Suzuki Production in India: भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Suzuki Motors ने भारत में करोड़ों यूनिट्स के प्रोडक्शन का नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के लिए भारतीय बाजार दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. जापान के बाद भारत में कंपनी के सबसे ज्यादा यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ है. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के लिए भारत तीन करोड़ इकाइयों के संयुक्त उत्पादन को पार करने वाला दूसरा बाजार बन गया है. भारत ने कंपनी के गृह राष्ट्र जापान से भी तेजी से यह मील का पत्थर हासिल किया है.
3 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मार्च, 2024 के अंत तक भारत में तीन करोड़ इकाइयों का संचित वाहन उत्पादन हासिल कर लिया है. इसमें कहा गया कि जापान के बाद भारत दूसरा देश बन गया है जिसमें सुजुकी इस मील के पत्थर तक पहुंची है.
1983 में भारत आई थी कंपनी
भारत दिसंबर, 1983 में उत्पादन शुरू करने के बाद से केवल 40 साल और चार महीने में तीन करोड़ इकाई तक पहुंचने वाला सबसे तेज देश बन गया है. भारत ने जापान में 55 साल और दो महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत में सुजुकी का वाहन उत्पादन इसके पहले मॉडल मारुति 800 के साथ तत्कालीन मारुति उद्योग लिमिटेड द्वारा शुरू हुआ, जो कंपनी और भारत सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम था.
गुजरात और हरियाणा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस समय मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की हरियाणा के गुरुग्राम में और गुजरात के हंसलपुर में विनिर्माण संयंत्र हैं, जहां से पूरे देश में वाहन आपूर्ति की जाती है. एमएसआईएल ने बयान में कहा कि जहां कंपनी के हरियाणा स्थित संयंत्रों में 2.68 करोड़ इकाइयों का विनिर्माण किया गया है वहीं गुजरात स्थित संयंत्र में लगभग 32 लाख वाहनों का विनिर्माण किया गया है.
10:30 AM IST