दिग्गज स्टील कंपनी कर रही Electric Vehicle बनाने की तैयारी, MG Motors से हाथ मिलाने की प्लानिंग
Electric Vehicles: चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि EV एक ऐसा सेक्टर है, जहां JSW Group को जरूर एंट्री लेनी चाहिए. भविष्य इसका है और इस सेक्टर में कदम रखने का यह सही समय है.
Electric Vehicles: सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की अगुवाई वाला जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने की प्लानिंग कर रहा है. ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. JSW Group EV सेक्टर में एंट्री करने के लिए MG Motor India के साथ बातचीत भी कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है प्लानिंग.
EV कारों को विकसित करने की है प्लानिंग
उन्होंने 'बी20 समिट इंडिया 2023' के मौके पर कहा, ''हम ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर बेहद गंभीर हैं. MG हमारी पहली पसंद होगी. अगर ऐसा होता है, तो ठीक है. वरना हम अपनी खुद की EV कारों को विकसित करने के लिए भी काम कर रहे हैं.''
EV सेक्टर में जरूर लेनी चाहिए एंट्री- सज्जन जिंदल
जिंदल ने आगे कहा, ''EV एक ऐसा सेक्टर है, जहां JSW Group को जरूर एंट्री लेनी चाहिए. भविष्य इसका है और इस सेक्टर में कदम रखने का यह सही समय है.'' इस मौके पर जिंदल ने शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन सिर्फ चर्चा का बिंदु नहीं है, बल्कि एक वास्तविकता है.
क्लाइमेट फाइनेंस को देना होगा बढ़ावा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दुनिया इस वास्तविकता को सामने आते हुए देख रही है, जबकि दूसरी ओर विरोधाभास यह है कि कोयला जैसे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों और ऊर्जा संकट से निपटने और पेरिस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने की जरूरत है. इसके अलावा क्लाइमेट फाइनेंस को बढ़ावा देना होगा. जिंदल ने साथ ही क्लीन एनर्जी को न्यायसंगत और समावेशी बनाने और सर्कुलर एकोनॉमी यानी संसाधनों के ऑप्टीमाइज यूज की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की सिफारिश भी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:59 PM IST