सोनालिका ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया Solis 50, किसानों का काम होगा आसान
सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने 50 एचपी की श्रेणी में नया ट्रेक्टर सोलिस-50 लॉन्च किया है.
देश के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने 50 एचपी की श्रेणी में नया ट्रेक्टर सोलिस-50 लॉन्च किया है. सोलिस-50 को यहां चल रहे एग्रो वर्ल्ड एक्सपो में लॉन्च किया गया. इस मौके पर सोनालिक ट्रैक्टर्स ने सोलिस 110 (110 एचपी श्रेणी) जो एसी केबिन के साथ है और सोलिस 90 (90 एचपी श्रेणी, एसी केबिन के साथ) और सोलिस 26 (26 एचपी श्रेणी) का प्रदर्शन किया, जिसके बारे में कंपनी का दावा कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर है.
सोनालिका समूह के प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल ने कहा, "हम चार देशों में नंबर वन ट्रैक्टर ब्रांड हैं और 100 से ज्यादा देशों में हमारी उपस्थिति है. ग्राहक केंद्रित ब्रांड और दुनिया भर के किसानों की बदलती जरूरतों की गहरी समझ रखनेवाली कंपनी होने के नाते हमने हमेशा किसानों की समृद्धि के लिए उन्नत और वैयक्तिक समाधान मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित किया है."
सोलिस 50
सोलिस 50 ट्रैक्टर टार्क डायनेमिकली बैलेंस्ड इंजन, एयरोडायनेमिक डिजायन, ट्विन प्रोजेक्टर हेड लैंप, हाई लिफ्टिंग कैपिसिटी समेत अन्य उन्नत फीचर्स से लैस है. सोलिस 50 टू/फोर व्हील ड्राइव में है. इसमें तीन सिलेंडर लगाए गए हैं. ड्युल क्लिच और पॉवर स्टेयरिंग के साथ है. इसकी हाइड्रो लिफ्टिंग 1600 किग्रा है. फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर और इंजन ऑयल कैपेसिटी 8.2 लीटर है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सोनालिका ने इसके अलावा एग्रो वर्ल्ड एक्सपो में जीटी 28 (28 एचपी श्रेणी), आरएक्स 50 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी (52 एचपी श्रेणी), आरएक्स 42 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी (42 एचपी श्रेणी) और डब्ल्यूटी 60 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी का प्रदर्शन किया है. सोनालिका के सिकंदर सीरीज में हेवी ड्युटी इंजन लगे होते हैं, जिसे माइलेज को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है.
सोनालिका की सबसे मशहूर सिकंदर सीरीज में सिकंदर आरएक्स-50 मॉडल भी लॉन्च किया गया. इस सीरीज में कंपनी ने सबसे कम डीजल में सबसे ज्यादा ताकत और रफ्तार का दावा किया है.
06:31 PM IST