SBI: टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार के लिए मिलेगा सस्ता लोन, साथ में फ्री होम चार्ज इंस्टॉलेशन
Tata Nexon EV SBI YONO offer: अगर SBI YONO के जरिए टाटा नेक्सान बुक कराते हैं, तो फ्री होम चार्ज इंस्टॉलेशन होगा. साथ ही एसबीआई कार लोन पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी.
(File Image)
(File Image)
Tata Nexon EV SBI YONO offer: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से सस्ता लोन मिल सकता है. हालांकि, एसबीआई का यह ऑफर टाटा मोटर्स की नेक्सान ईवी (Tata Nexon EV) के लिए है. SBI ने ट्वीट कर बताया है कि अगर SBI YONO के जरिए टाटा नेक्सान बुक कराते हैं, तो फ्री होम चार्ज इंस्टॉलेशन होगा. साथ ही एसबीआई कार लोन पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी. एसबीआई इलेक्ट्रिक कार के लिए ग्रीन कार लोन ऑफर करता है.
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
टाटा की इलेक्ट्रिक नेक्सान की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO ऐप में लॉगइन करना होगा. यहां आप शॉप एंड ऑर्डर सेक्शन में क्लिक करें. इसके बाद यहां आपको ऑटोमोबाइल सेक्शन मिलेगा. यहां से आप टाटा नेक्सान ईवी (Tata Nexon EV) की बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही आप YONO के जरिए ही एसबीआई कार लोन (SBI car Loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ब्याज दर में छूट के साथ-साथ कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे.
YONO से बुकिंग पर फ्री होम चार्ज इंस्टॉलेशन की भी सुविधा है. हालांकि, इसमें बैंक की तरफ से कुछ नियम व शर्तें भी लागू हैं. बुकिंग से पहले इनका जरूर ध्यान रखें. एसबीआई ने अपने ट्वीट में यह भी साफ कर दिया है कि वह कार की सेल, क्वालिटी, फीचर्स के फुलफिलमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं है. साथ ही सर्विसेज पार्टनर मर्चेंट्स की ओर से दी जाएंगी.
Your eco-friendly ride is here! Book Tata Nexon EV and get 0.25% interest rate concession on SBI Car Loan, FREE* Home Charge installation and more via YONO. Download now: https://t.co/YibUVRB2OS#SBICarLoan #TataNexonEV #DreamCar #CarLoan #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/tdWV31FSZ9
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 18, 2021
SBI से कितना मिल सकेगा लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसबीआई की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन मिलता है. 21 से 67 साल की उम्र वाले अप्लीकेंट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें मिनिमम 3 साल और मैक्सिमम 8 साल के लिए लोन मिलता है. यानी, आपको 8 साल में लोन चुकाना होगा. इसमें ऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है.
SBI car loan की ब्याज दरें
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, कार लोन की ब्याज दरें 7.75 फीसदी सालाना से शुरू हैं. इसमें एक साल का एमसीएलआर प्लस मार्जिन होता है. अगर आप इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन अप्लाई करते हैं तो 7.75 फीसदी से 8.45 फीसदी सालाना के रेट पर मिल सकता है. हालांकि, यह कस्टमर के सिविल स्कोर पर भी निर्भर करेगा कि उसकी लोन की ब्याज दर क्या होगी. एसबीआई के एक औसतन कार लोन (Mean Rate for Auto Loans) की बात करें तो यह 9.52 फीसदी है. टाटा नेक्सान ईवी के लिए योनो से लोन अप्लाई करने पर 0.25 फीसदी ब्याज में छूट मिलेगी.
03:47 PM IST