SBI Green car Loan: इलेक्ट्रिक कारों के लिए आसान लोन, प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट; चेक करें ब्याज दरें
SBI Green car Loan For Electric Cars: कस्टमस को लोन मिनिमम 3 साल और मैक्सिमम 8 साल के भीतर चुकाना होगा.
SBI Green car Loan: पेट्रोल-डीजल की महंगाई के बीच अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से आसान और सस्ता लोन मिल जाएगा. SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए स्पेशल ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) ऑफर करता है. इसमें कस्टमर्स को पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले ब्याज दरें कम रहती है. एसबीआई ग्रीन कार लोन के लिए अप्लाई करने पर फिलहाल कस्टमर्स को प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. बैंक ने 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग फीस से छूट दी है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सस्ता कर्ज
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) खरीदने के लिए SBI Green car Loan की ब्याज दरें अन्य कार लोन के मुकाबले 0.20 फीसदी कम हैं. कस्टमस को लोन मिनिमम 3 साल और मैक्सिमम 8 साल के भीतर चुकाना होगा. सामान्य कारों के लिए SBI की लोन रिपेमेंट टेन्योर 7 साल है. SBI के ग्रीन कार लोन के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए ऑनरोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि शामिल होती है.
SBI Green car Loan: क्या हैं ब्याज दरें
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कार लोन फिक्स्ड ब्याज दरों पर है. इसमें नई कार के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी से 7.95 फीसदी के बीच है. अगर कस्टमर का क्रेडिट स्कोर 757 और इससे ज्यादा है तो ब्याज दर 0.25% + 1 साल MCLR होगा. SBI का एक साल के लिए MCLR 7 फीसदी है. इस तरह, कार लोन की ब्याज दर 7.25 फीसदी सालाना होगी. हालांकि, यह ब्याज दर उन्हीं कस्टमर्स के लिए है, जिनका रिपेमेंट टेन्योर 3-5 साल है. इससे ज्यादा अवधि के टेन्योर पर ब्याज दर 0.35% + 1 साल MCLR (7.35%) होगा.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किस कस्टमर को कितना लोन
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे सरकारी कर्मचारी जिनकी मिनिमम सैलरी 3 लाख रुपये है, उन्हें नेट मंथली इनकम का मैक्सिमम 48 गुना लोन मिल सकता है. जबकि, बिजनेसमैन, प्रोफेशनल और प्राइवेट नौकरी करने वालों को ITR में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी लोन की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है. वहीं, एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों, जिनकी सालाना इनकम मिनिमम 4 लाख रुपये है, उनको नेट एनुअल इनकम का 3 गुना लोन मिल सकता है.
SBI Green car Loan: देने होंगे ये डॉक्यूमेंट
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट देना होगा.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, टेलिफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, एलआईसी
- अगर सैलरीड हैं तो कार खरीदने के लिए अपनी लेटेस्ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 की कॉपी
- अगर बिजनेसमैन हैं, तो उसे अपना 2 साल का रिटर्न देना होगा.
- एग्रीकल्चर से जुड़े हैं, तो जमीन के कागजात देने होंगे.
07:17 PM IST